Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक हाइवे बन जाने से आपको क्या होगा फायदा? आसान भाषा में समझें पूरी गणित

    ई-हाइवे पर 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी। बैटरी स्वापिंग पॉलिसी लागू होने के बार जगह-जगह बैटरी चेंज करने वाली मशीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अभी के जो हाइवे बन रहे हैं वो जियो फेंसिंग हाइवे बन रहे हैं जिसपर लोग अपनी गाड़ी को ट्रैक कर सकते हैं।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    जानिए क्या होता है इलेक्ट्रिक हाइवे और इससे होने वाले फायदे

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल हाइवे जल्द बनने वाला है। इस हाइवे को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनका जवाब इस खबर के माध्यम से आपके लिए लाएं हैं। यहां आपको बताने जा रहे हैं क्या होता है इलेक्ट्रिक हाइवे और उससे होने वाले फायदों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या होता है इलेक्ट्रिक हाइवे

    इलेक्ट्रिक हाइवे नॉर्मल हाइवे से थोड़ा एडवांस हाइवे है, जिस पर इलेक्ट्रिक व्हील यूजर्स के लिए कई जरूरी सुविधाएं दी गई हैं। इस हाइवे पर चार्जिंग प्वाइंट्स, चार्जिंग स्टेशंस, खराब ईवी गाड़ियों को बैकअप देने की सुविधा, पूरे रास्ते में इंटरनेट का व्यवस्था आदि शामिल है। अभी के जो हाइवे बन रहे हैं वो जियो फेंसिंग हाइवे बन रहे हैं, जिसपर लोग अपनी गाड़ी को ट्रैक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक हाइवे पर गाड़ी चोरी नहीं हो सकती है। इस तरह की जो सुविधाएं हैं वो मिलकर इलेक्ट्रिक हाइवे बनाते हैं। कुल मिलाकर हम ये इसे एडवांस हाइवे भी कह सकते हैं।

    इलेक्ट्रिक हाइवे के फायदे

    इलेक्ट्रिक हाइवे से आम जन का काफी फायदा होने वाला है। इसमें जियो फेंसिंग सर्विस दिया जाएगा, जिससे हाइवे पर गाड़ी चोरी का डर न के बराबर होगा और वाहन चालन सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। अच्छी बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक हाइवे पर चलने के लिए वाहन मालिक होना जरूरी नहीं है। आप भाड़े की ईवी को भी इसपर लेकर चल सकते हैं। ई-हाइवे पर 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी। बैटरी स्वापिंग पॉलिसी लागू होने के बार जगह-जगह बैटरी चेंज करने वाली मशीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    गौरतलब है कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक नई घोषणा की थी कि सरकार दिल्ली से मुंबई के बीच एक इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने की योजना पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने भारी वाहन मालिकों से एथेनॉल, मेथेनॉल के साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल शुरू करने का आग्रह भी किया था।