TPMS किसे कहते हैं? संभावित दुर्घटना से कैसे बचाता है गाड़ी में लगा ये सेंसर
Tyre Monitoring Management System(TPMS) टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम सेंसर की मदद से काम करता है और इसका डिस्प्ले कार के केबिन में होता है। सेंसर हर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ियों में जर्नी के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो आपको एक्सीडेंट से बचा सकते हैं। ऐसा ही एक फीचर है TPM जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि SUVs में खासतौर पर इसकी जरूरत पड़ती है।
Tyre Monitering Management System(TPMS) किसे कहते हैं।
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम को शॉर्ट भाषा में (TPMS) बोलते हैं। इस सिस्टम का सिर्फ और सिर्फ गाड़ियों के टायरों से लेना देना है। Tyre Monitering Management System वो सेफ्टी फीचर होता है जो आपके वाहन के टायर में आने वाली किसी भी तरह की दिक्कत को डिटेक्ट कर लेता है और पहले ही आपको इसकी जानकारी दे देता है जिससे आपको दिक्कत ना हो और आप पहले ही टायर को दुरुस्त करवा लें।
कैसे काम करता है Tyre Monitering Management System?
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम सेंसर की मदद से काम करता है और इसका डिस्प्ले कार के केबिन में होता है। सेंसर हर टायर के लिए इंडीविजुअल होते हैं जिसका मतलब ये है कि कार के हर कार के टायर की रिपोर्ट इस सिस्टम के पास होती है जिससे हर टायर पर नजर बनी रहती है और इनमें किसी तरह की दिक्कत होने से पहले ही ड्राइवर को पता चल जाता है और वो अलर्ट हो जाता है और कार के टायर को पहले ही ठीक करवा सकता है।
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम के फायदे?
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम कार को एक्सीडेंट से बचाता है। दरअसल कई बार कार जब तेज रफ़्तार में होती है और टायर फट जाता है या पंक्चर हो जाता है तो ऐसे में कार के डिस्बैलेंस होने की पूरी संभावना बनी रहती है जिससे आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं। अगर आप कार चलाते हैं तो आपको भी इसके बारे में अच्छी तरह से पता होगा कि तेज रफ्तार में कार पंक्चर होना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।