टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में क्या है खास? इन 5 प्वाइंट्स में समझे
सेफ्टी के लिहाज से ये गाड़ी काफी बेहतरीन हो गई है। आज ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जारी किया है जहां टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। टाटा हैरियर और सफारी दोनों को समान 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से जुड़ी 5 खास बातों के बारे में।
5 स्टार रेटिंग
सेफ्टी के लिहाज से ये गाड़ी काफी बेहतरीन हो गई है। आज ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जारी किया है, जहां टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
इंटीरियर और फीचर्स
नई हैरियर फेसलिफ्ट एक नए 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड लोगो से लैस है। साथ ही इसमें एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। ऑफर किए गए फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और एडास शामिल है।
हैरियर इंजन
टाटा हैरियर और सफारी दोनों को समान 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 168 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से आगे के पहियों पर पावर भेजता है। वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की पेशकश जारी रहेगी।
पावर स्टेयरिंग
दोनों एसयूवी अब एक नए इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पावर से भी लैस हैं, जो स्टीयरिंग ऑपरेशन को पहले की तुलना में हल्का और आसान बना देगा। इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कीमत
टाटा मोटर्स ने हैरियर फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। हैरियर फेसलिफ्ट में एडवांस एक्सटीरियर
मिलेगा। वहीं फीचर्स के मामले में ये कार पहले से अधिक एडवांस हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।