Autonomous Emergency Braking (AEB) क्या है? जानें किन गाड़ियों में आता है ये सेफ्टी फीचर
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) आधुनिक कारों में आम होता जा रहा है टोयोटा निसान और होंडा जैसे कई निर्माताओं ने इसे अपने वाहनों पर एक मानक सुविधा बना दिया है। एईबी शहरी ड्राइविंग में विशेष रूप से उपयोगी है जहां अक्सर पैदल चलने वालों या साइकिल चालकों जैसे अप्रत्याशित खतरे होते हैं। एईबी उन कई सुरक्षा सुविधाओं में से एक है जो आधुनिक कारों में मानक बन रही हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस समय एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर से लैस गाड़ियां इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रही हैं। ऑटो इंडस्ट्री अपने ग्राहकों की सेफ्टी को लेकर कितना सीरियस है इसका अंदाजा आप इस समय ऑफर किए जा रहे एडवांस सेफ्टी फीचर्स को देख कर लगा सकते हैं। उन्हीं में से एक है Autonomous Emergency Braking, जिसके बारे में विस्तार से इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
Autonomous Emergency Braking (AEB) क्या है?
लोगों को एबीएस और ईबीडी के बारे में तो पता है, लेकिन वो (AEB) यानी ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) को एक ऐसी प्रणाली के रूप में परिभाषित किया गया है जो लगातार आगे की सड़क पर नज़र रखती है और यदि ड्राइवर इमरजेंसी के दौरान ब्रेक मारने में विफल रहता है, तो गाड़ी ऑटोमैटिक ब्रेक मारती है। जिससे संभावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) आधुनिक कारों में आम होता जा रहा है, टोयोटा, निसान और होंडा जैसे कई निर्माताओं ने इसे अपने वाहनों पर एक मानक सुविधा बना दिया है। एईबी शहरी ड्राइविंग में विशेष रूप से उपयोगी है, जहां अक्सर पैदल चलने वालों या साइकिल चालकों जैसे अप्रत्याशित खतरे होते हैं। एईबी उन कई सुरक्षा सुविधाओं में से एक है जो आधुनिक कारों में मानक बन रही हैं, जिससे सभी के लिए ड्राइविंग सुरक्षित हो गई है।
इन गाड़ियों में मिलता है ये एडवांस सेफ्टी फीचर
भारत में एडास लेवल 2 फीचर से लैस गाड़ियों में ये फीचर अमूमन ऑफर किया जाता है। ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग से लैस गाड़ियों की लिस्ट में
MG Astor, MG Gloster, Mahindra XUV700, Volvo XC40, Volvo XC60, Volvo XC90, Mercedes-Benz GLS, Mercedes-Benz G-Class,Mercedes-Benz GLE Coupe, Mercedes-Benz GLE, Mercedes-Benz GLA, BMW X7, Audi Q8 जैसी गाड़ियों के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।