Jagran Explainer: खतरे के समय कैसे काम करता है ADAS सिस्टम? हादसे टालने में कैसे करता है ये मदद
Jagran Explainer On ADAS System आजकल कई कारों में बहुत से एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इन्हीं सेफ्टी फीचर्स में से एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है। इसे आमतौर पर ADAS फीचर्स के नाम से जाना जाता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल एक शब्द काफी चर्चा में चल रहा है, वो है ADAS सिस्टम। जितनी भी ए़डवांस गाड़ियां हैं उनमें ADAS मिल रहा है। इस फीचर्स की मदद से ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को सेफ्टी के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं। आइये जानते हैं खतरे के समय कैसे करता है ये काम।
क्या है ADAS सिस्टम
ADAS का फुल फॉर्म एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम होता है। इसके अंदर कई एडवांस टेक्नोलॉजिकल फीचर्स शामिल हैं। इस सिस्टम को गाड़ी की सेफ्टी के हर पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ADAS की बदौलत रोड पर चलते हुए कार सामने से आने वाले खतरे, वस्तु या किसी व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है और समय रहते ड्राइवर को अलर्ट करता है।
ADAS सिस्टम के अंदर मिलते हैं ये फीचर्स
ADAS System में लेन डिपार्चर करेक्शन, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग,ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
हादसे टालने में कैसे करता है ये मदद?
गाड़ियों के सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है ADAS सिस्टम। इसकी मदद से रीयल-टाइम मल्टीमीडिया, विज़न कोप्रोसेसिंग और सेंसर फ़्यूज़न सबसिस्टम का समर्थन करने के लिए कई विजन बेस्ट एल्गोरिदम को गाड़ी में लागू करने में मदद मिलती है। इस फीचर्स के चलते सड़के पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
लोकप्रिय ADAS सिस्टम कौन-कौन से हैं?
कुछ सबसे लोकप्रिय ADAS टेक्नालॉजी है, जिसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी), ट्रैफिक साइन रिकग्नाइजेशन (टीएसआर), फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग आदि शामिल हैं। ADAS टेक्नालॉजी एडवांस कंप्यूटिंग द्वारा संचालित हैं, जिसमें artificial intelligence (AI), कंप्यूटर विज़न और एज कंप्यूटिंग शामिल हैं। इस समय एडास फीचर्स से लैस कई गाड़ियां आ रही हैं। इनमे से कुछ गाड़ियां इस साल भी लॉन्च हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।