इन 5 रंगों में शानदार लगती है Maruti Suzuki की S-Cross, आपको कौन सी है पसंद?
Maruti Suzuki S-Cross भारतीय बाजार में 5 कलर में आती है जिसकी बिक्री Nexa Dealerships पर होती है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki की S-Cross एक शानदार लुक वाली प्रीमियम कार है। इसका लुक काफी अग्रेसिव है, जो युवाओं से लेकर हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki अपनी S-Cross की बिक्री Nexa Dealerships पर करती है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इसके कलर वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि S-Cross भारतीय बाजार में 5 कलर में आती है। आज हम आपको इन सभी वेरिएंट्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,
Maruti Suzuki S-Cross के कलर वेरिएंट्स
NEXA Blue

Caffeine Brown

Pearl Arctic White

Granite Grey

Premium Silver

- परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki S-Cross में 1248सीसी का 4-सिलिंडर वाला DOHC, DDiS 200 स्मार्ट हाईब्रिड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4000 आरपीएम पर 66 kw की पावर और 1750 आरपीएम पर 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन और ड्राइव सिस्टम- Maruti Suzuki S-Cross में 2-व्हील ड्राइव सिस्टम और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
- माइलेज- कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक Maruti Suzuki S-Cross भारत की सड़कों पर 25.1 kmpl का माइलेज देती है।
- डाइमेंशन- Maruti Suzuki S-Cross की लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1595 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।
- वजन- इसका कर्ब वजन 1215 से 1240 किलोग्राम तक है।
- सस्पेंशन- Maruti Suzuki S-Cross के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Torsion Beam दिया है।
- ब्रेकिंग सिस्टम- Maruti Suzuki S-Cross के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक मिलता है।
- सीटिंग अरेंजमेंट- Maruti Suzuki S-Cross के सीटिंग अरेंजमेंट की बात करें तो इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है।
- फ्यूल क्षमता- Maruti Suzuki S-Cross में आपको 48 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
- कीमत- Maruti Suzuki S-Cross की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।