Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई 2020 Hyundai Creta का करें इंतजार या खरीदें Kia seltos?

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Oct 2019 12:52 PM (IST)

    2020 हुंडई क्रेटा पूरी तरह एक नया मॉडल होगा और इसे अलग प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा

    नई 2020 Hyundai Creta का करें इंतजार या खरीदें Kia seltos?

    नई दिल्ली, अंकित दुबे। भारतीय बाजार में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। फीचर्स पैक्ड और BS6 इंजन लोगों को काफी आकर्षक कर रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन का विकल्प भी दे रही है। कुल मिलाकर अगर बाजार में लोग एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने निकल रहे हैं, तो उनके दिमाग में फिलहाल Seltos पूरी तरह राज करती दिख रही है। अब ऐसे में खरीदारों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या आने वाली Hyundai की नई Creta का इंतजार करना चाहिए या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta को चाहने वाले भी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा लोग मौजूद हैं और ऐसे में उन लोगों के मन में यह बात पनप रही है कि नई 2020 Hyundai Creta भी कई प्रीमियम फीचर्स के ताजे डिजाइन के साथ आएगी, जो Kia Seltos को कड़ी टक्कर देंगी। हां, तो उनका सोचना सही है क्योंकि नई Hyundai Creta एक नए डिजाइन, मॉडर्न गैजेट्स और नए पावरट्रेन्स के साथ आएगी। तो अब ऐसे में अब आपका जो सबसे बड़ा सवाल है, नई Creta का इंतजार किया जाए या फिर Kia Seltos खरीदी जाए? इसी का जवाब देने की कोशिश इस रिपोर्ट में करने जा रहे हैं।

    जैसा कि आपको पता ही है Kia Seltos एक अक्रामक डिजाइन, भरपूर फीचर्स और नई जनरेशन के इंजन के साथ आती है। वहीं, आने वाली 2020 क्रेटा में भी नई कास्कैडिंग ग्रिल, LED स्ट्रिप के साथ नए ट्रायंगुलर LED टेल लाइट्स और अलग डिजाइन वाले टेलगेट दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें नए एलॉय व्हील्स और रूफ-रेल्स भी देगी। सबसे खास बात आपको बता दें, कि नई क्रेटा को सेल्टॉस के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा। साथ ही इसमें सेल्टॉस वाला ही BS6 डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

    2020 हुंडई क्रेटा के केबिन की बात करें तो कंपनी इसमें भी बिल्कुल नया लेआउट देगी और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑल-ब्लैक थीम दी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी इसमें 10 इंच से बड़ा वर्टिकली शेप्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के अलावा ब्लूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इन सभी बदलावों के अलावा कंपनी टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड सीटें, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दे सकती है।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जैसा कि पहले बताया कंपनी इसमें Kia Seltos वाला ही BS6 मानको से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है। दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि कंपनी Seltos वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी नई क्रेटा में देगी और अगर देती है तो कंपनी इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन ऑफर करेगी जो फिलहाल वेन्यू में दे रही है।

    नई हुंडई क्रेटा को भारत में 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

    2020 हुंडई क्रेटा पूरी तरह एक नया मॉडल होगा और इसे अलग प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके इसमें नए एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया जाएगा। मगर इसमें कई फीचर्स और इंजन Kia Seltos वाला दिया जाएगा। ऐसे में यह दो दक्षिण कोरियाई एसयूवी के बीच प्रतिस्पर्धा कठिन बनती दिख रही है। इसलिए जो नई क्रेटा का इंतजार नहीं करना चाहते उनके लिए Kia Seltos अच्छा विकल्प है। 

    comedy show banner
    comedy show banner