Move to Jagran APP

Volvo S90 और XC60 पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन में क्या मिले बदलाव

फेसलिफ़्टेड Volvo XC60 और S90 को एक मैकेनिकल अपडेट मिला है। जहां पुराने XC60 और S90 में 2.0-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग होता था वहीं फेसलिफ़्टेड वर्जन में नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप मिलता है। ये दोनों कारें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 04:09 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:12 AM (IST)
Volvo S90 और XC60 पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन में क्या मिले बदलाव
इन नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों के लॉन्च के अलावा, कंपनी ने वोल्वो सर्विस पैकेज की भी घोषणा की है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo Petrol Hybrid Models Launched: स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने आज आधिकारिक तौर पर S90 और XC60 के फेसलिफ्ट पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है, जिनकी कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दिल्ली तय की गई है। इन दोनों स्वीडिश कारों को सिंगल टॉप-स्पेक B5 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में लॉन्च किया गया है, जो अपने आउटगोइंग मॉडल से 1 लाख रुपये प्रीमियम हैं। लॉन्च किए गए फेसलिफ़्टेड वोल्वो XC60 और S90 में बिल्कुल नए पेट्रोल पावरट्रेन के साथ कई खास फीचर्स को शामिल किया गया है।

loksabha election banner

मैकेनिकल अपडेट

फेसलिफ़्टेड Volvo XC60 और S90 को एक मैकेनिकल अपडेट मिला है। जहां पुराने XC60 और S90 में 2.0-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग होता था, वहीं फेसलिफ़्टेड वर्जन में नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप मिलता है। ये दोनों कारें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं। जो बेहतर ईंधन दक्षता के लिए 48V बैटरी और KERS (काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम) के साथ जोड़ी गई हैं। यह इंजन 250 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है, और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। XC60 को AWD मिलता है, जबकि S90 एक FWD कार है।

कलर विकल्प और वोल्वो सर्विस पैकेज

नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ऑस्मियम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और फ्यूजन रेड रंगों में उपलब्ध है। फेसलिफ़्टेड S90 को क्रिस्टल व्हाइट, ब्राइट सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इन नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों के लॉन्च के अलावा, कंपनी ने इन दोनों कारों के लिए 75,000 रुपये की विशेष कीमत पर 3 साल के वोल्वो सर्विस पैकेज की भी घोषणा की है। यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर है जो सिर्फ मौजूदा फेस्टिव सीजन के दौरान ही वैलिड होगा। इसमें मेंटेनेंस और 3 वर्षों में टूट-फूट की लागत शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें, नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में विश्व स्तर पर पेश किया गया था, जबकि फेसलिफ़्टेड S90 ने फरवरी 2020 में अपनी शुरुआत की। अब, ये दोनों स्वीडिश लग्जरी आखिरकार भारतीय तटों पर पहुंच गई हैं। जिनके डिजाइन में क्रोम से लैस नई ग्रिल और नया बम्पर शामिल है। XC60 में नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर में नया Google-संचालित इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कनेक्टेड कार टेक के लिए 'वोल्वो कार्स' ऐप एक एयर प्यूरीफायर और वोल्वो का ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (बीएलआईएस) सेफ्टी फीचर भी मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.