Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo EX90 SUV के दस्तक देने से पहले जानें इसमें क्या कुछ नया? पैदल चलने वालो के लिए क्यों होगी खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 12:46 PM (IST)

    Volvo EX90 SUV स्वीडिश की वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। EX90 की बैटरी 100kWh से बड़ी होगी और वोल्वो के बाय-डायरेक्शन चार्जिंग सिस्टम के साथ आएगी।

    Hero Image
    Volvo EX90 SUV के दस्तक देने से पहले जानें इसमें क्या कुछ नया ?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo EX90 SUV: कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी EX90 का टीजर विडियो भी शेयर किया है। ब्रांड की प्रमुख एसयूवी EX90 लाइनअप में वोल्वो XC90 की जगह लेने वाली है। कंपनी इस कार को 9 नवंबर को लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo EX90 SUV डिजाइन 

    इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार का टिजार काफी धुंधला दिखाया था, लेकिन एसयूवी का सिल्हूट गोल और सामने से काफी चिकना लगता है जो पीछे की ओर फैला हुआ है। इसके साथ ही इसमें डीआरएल के साथ हेडलाइट काफी साफ तरीके से दिखाई दे रही है। वहीं इसमें सी-साइज की टेल लाइट्स S90 सेडान से ली गई है।

    क्या कुछ होगा खास ? 

    कंपनी ने अभी इसके रेंज को लेकर सटीक नंबर नहीं दिए है। लेकिन ये संकेत दिया गया है कि EX90 की बैटरी 100kWh से बड़ी होगी और वोल्वो के बाय-डायरेक्शन चार्जिंग सिस्टम के साथ आएगी। वहीं ये एसयूवी इमरजेंसी में  जरुरत पड़ने पर घर को बिजली की सप्लाई भी कर सकती है। यानी ये कार चलते फीरते पोर्टेबल पावर बैंक, चार्जिंग या पावर डिवाइस के रूप में भी ये काम कर सकती है।

    Volvo EX90 SUV फीचर्स

    Volvo EX90 SUV को तमाम मॉडर्न फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लैस किया गया है। वहीं इस कार के इंटीरियर में 19-स्पीकर बोवर और विल्किंस साउंड सिस्टम से लेकर मसाज फंक्शन के साथ हीटेड फ्रंट सीटों तक कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, असिस्टेड ड्राइविंग समेत अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और वोल्वो का लिडार सिस्टम शामिल किया गया है।

    विडार सिस्टम से होगी लैस  

    आपको बता दे लिडार सिस्टम को वोल्वो ‘कार की आंख’ कहते है। विडार सिस्टम में रेंज को मापने और रोड पर किसी हरकत का पता लगाने के लिए इसमें एक पल्स लेजर का इस्तेमाल किया जाता है। इसे रात के समय में भी कार के सामने 250 मीटर तक पैदल चलने वालों की पहचान में सहायता करता है।

    भारत में कब तक होगी लॉन्च ?

    कंपनी के एमडी ज्योति मल्होत्रा ने हाल के दिनों में ये संकेत दिए है कि कंपनी स्थानीयकरण को बढ़ाने और हर साल एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दे यह बेहद संभावना है कि EX90 अगले साल अपने ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में पहुच जाएगी। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर BMW iX और Mercedes EQB से है।

    ये भी पढ़ें - 

    बाइक से लंबी राइड पर जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, खासकर सर्दियों के मौसम में