Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo EX30 में मिलेंगे कई यूनिक फीचर्स, इस एडवांस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने किया टीज

    कंपनी के आला अधिकारी ने बीते दिनों कहा था कि वे एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्लान कर रहे हैं जो फर्स्ट टाइम बायर और शहर में ड्राइविंग करने वालों को पसंद आएगी। इसमें कई यूनिक फीचर मिलते हैं। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 29 May 2023 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    Volvo EX 30 में मिलेंगे ये यूनिक फीचर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जैसा कि आपको हमने पहले बताया था कि 7 जून को वोल्वो अपनी सबसे ग्रीनर इलेक्ट्रिक कार EX-30 को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च टाइमलाइन पास में आता देख कंपनी इसका टीजर इमेज जारी किया है, जिसको देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ सच में अच्छा प्रोडक्ट आने वाला है। इस खबर के माध्यम से आपको बताएंगे, वोल्वो के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या यूनिक फीचर मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोल्वो ने टीजर इमेज जारी किया

    वोल्वो की ये अपकमिंग कार का लुक और डिजाइन टीजर इमेज में साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन इसका डॉयमेंशन देख आप काफी कुछ अंदाजा लगा सकते हैं। Volvo EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी के आधिकारिक अनावरण से पहले, कंपनी ने एक छोटे वीडियो के माध्यम से मॉडल के पहले लुक को टीज किया है। टीजर में दिख रहा कि ये कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स कते साथ पेश की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है।

    मिलेंगे ये यूनिक फीचर

    अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में वोल्वो कुछ ऐसी एडवांस फैसिलिटी देगी, जो उस समय काम करेगा जब ड्राइव को नींद या झपकी आएगी। इलके अलावा चलते हुए ईवी का अगर गेट खुला तो वार्निंग अलार्म के जरिए इसके ड्राइवर को संकेत मिल जाएंगे। वॉल्वो ईएक्स30 डोर ओपनिंग अलर्ट से लैस होगी, जो आने वाले लोगों को विजुअल और ऑडियो संकेतों के जरिए चेतावनी देगी, जब भी आप किसी साइकिल सवार या अन्य ट्रैफिक यूजर्स के सामने दरवाजा खोलने वाले होंगे।

    क्या पहली बार ईवी खरीदने वालों को भी आएगी पसंद ये कार?

    कंपनी के आला अधिकारी ने बीते दिनों कहा था कि वे एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्लान कर रहे हैं जो फर्स्ट टाइम बायर और शहर में ड्राइविंग करने वालों को पसंद आएगी।