Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo Concept Recharge से उठा पर्दा, कंपनी की खास डिजाइन फिलॉसफी से लैस जानें उत्पादन मॉडल पर क्या है राय

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 12:12 PM (IST)

    वोल्वो पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कंपनी 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करेगी। वोल्वो द्वारा पेश किए गए इस कॉन्सेप्ट रिचार्ज को XC90 के इलेक्ट्रिक सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है।

    Hero Image
    Volvo Concept Recharge "Less but better" फिलॉसफी पर आधारित है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo Concept Recharge: स्वीडन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट रिचार्ज को पेश कर दिया है। कार निर्माता के अनुसार, इस कार में इलेक्ट्रिफाई सिस्टम केवल इंजन तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि यह इस कार के डिजाइन में भी देखा जा सकता है। पेश किए गए ​कॉन्सेप्ट के अनुसार यह ए​क दो-पंक्ति वाली एसयूवी है, जो दिखाती है, कि कैसे वोल्वो इलेक्ट्रिक-वाहन प्लेटफॉर्म डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "Less but better" फिलॉसफी

    कॉन्सेप्ट रिचार्ज को यह दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों के लिए वोल्वो का डिज़ाइन कैसे बदलेगा और यह "less but better" फिलॉसफी पर आधारित है। वोल्वो का कहना है कि इसके जरिए स्कैंडिनेवियाई डिजाइन विरासत का विस्तार किया गया है। उदाहरण के लिए, ग्रिल के बजाय अब एक बड़ा फ्रंट शील्ड है। जो एचडी तकनीक के साथ 'थोर के हैमर' हेडलाइट्स से प्रेरणा लेती है।

    2030 तक सभी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना

    वोल्वो पहले ही घोषणा कर चुकी है, कि कंपनी 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करेगी। वोल्वो द्वारा पेश किए गए इस कॉन्सेप्ट रिचार्ज को XC90 के संभावित इलेक्ट्रिक सक्सेसर के रूप में देखा जाता है। कॉन्सेप्ट रिचार्ज एक विशाल इंटीरियर से लैस है। इसमें एक बड़ी 15-इंच की स्क्रीन भी है, इसमें नेक्सट जेनरेशन का इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड सेवाएं शामिल हैं जिन्हें कंपनी तैयार कर रही है।

    Autonomous ड्राइविंग पर राय

    वोल्वो कॉन्सेप्ट रिचार्ज में LiDAR सेंसर भी शामिल है, जिसे टेक्नोलॉजी कंपनी Luminar ने बनाया है। यह कार autonomous ड्राइविंग में एक सफलता होगी और उपयोगकर्ता को कंपनी के भविष्य के मॉडल पर एक बहुत ही सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने की अनुमति देगी। फिलहाल कंपनी ने कॉन्सेप्ट रिचार्ज के किसी उत्पादन मॉडल पर कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन इससे यह जरूर कहा जा सकता है, कि इस आने वाली SUV में कई फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner