Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाइलिश लुक वाली Volvo XC40 T4 R-Design भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:32 AM (IST)

    Volvo Cars ने XC40 T4 R-Design Petrol वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है जो कॉम्पैक्ट मॉडुलर आर्किटेक्चर (CMA) पर बेस्ड है ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टाइलिश लुक वाली Volvo XC40 T4 R-Design भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo Cars ने XC40 T4 R-Design Petrol वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट कॉम्पैक्ट मॉडुलर आर्किटेक्चर (CMA) पर बेस्ड है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये है। इसके लुक की बात करें तो इसे SUV डिजाइन दिया गया है। नई XC40 में स्कैंडिनेवियाई स्टाइलिंग के साथ स्पोर्टी और डाइनैमिक डिजाइन दिया गया है। इसमें आपको यूनिक टेल-लैंप कलस्टर मिलेगा। इसके एक्सटीरियर को 2-टोन कलर का रूप दिया गया है जो इसके SUV लुक को एजी बनाता है। वहीं, अगर इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी के अंदर आपको ब्लैक लेदर के साथ एल्युमिनियम ट्रिम मिलेदा। इसका कैबिन काफी स्पेसियस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रडार बेस्ड सेफ्टी टेकनोलॉजी

    XC40 इस सेगमेंट में आने वाली एक मात्र ऐसी कार है जिसमें रडार बेस्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में सिटी सेफ्टी के साथ स्टीयरिंग असिस्ट शामिल हैं, जिससे 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक यह कार को किसी दूसरी गाड़ी, बड़े जानवरी, साइकिलिस्ट और पेडिस्ट्रियन से लड़ने से रोकती हैं। इसमें आपको एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलता है जिससे हाईवे पर XC40 एक तय दूरी बना कर चलती है। इसके अलावा आपको इसमें ऑन-कमिंग लैन मिटिगेशन, ड्राइवर अलर्ट्स, रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन और रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें आपको 7 एयरबैग्स मिलते हैं जो किसी दुर्घटना के दौरान रक्षा करते हैं।

    इंजन और पावरट्रेन (BSVI सर्टिफाइड):

    XC40 भारतीय बाजार में R-Design ट्रिम के साथ उपलब्ध है। इसमें 2-लीटर का 4-सिलिंडर वाला T4 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 190hp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड गियरट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इसमें BS-6 इमिशिन नॉर्म्स वाला इंजन दिया है।

    दूसरे फीचर्स

    • इसमें आपको पैनोरॉमिक सनरूफ
    • स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग
    • एंड्रायड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले
    • यूनिक स्टोरेज स्पेसेस
    • 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
    • 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 9 इंच का सेंटर डिस्प्ले टचस्क्रीन
    • डिस्टेंस अलर्ट
    • रियर एंड फ्रंट पार्क असिस्ट पाइलट
    • डायमंड कट अलॉय व्हील
    • पावर टेलगेट, हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट ओपनिंग और क्लोजिंग

    लॉन्च वेरिएंट भारतीय बाजार में Crystal White Pearl, Bursting Blue, Glacier Silver, Onyx Black, Thunder Grey और Fusion Red में उपलब्ध है।