Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झटका! Volvo की कारें हुई महंगी, जानिए कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं गाड़ियों की कीमतें

    Volvo Price Hike। दिग्गज कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपने कार की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की वृद्धि की है। बीते दिनों कई वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है?

    By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 07:17 AM (IST)
    Hero Image
    वॉल्वो कार की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की वृद्धि

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता वॉल्वो कार्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने बढ़ती लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में तत्काल प्रभाव से वृद्धि की है। स्वीडिश कार निर्माता ने एक बयान में कहा कि कीमतों में 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मॉडल की कीमतों में हुई वृद्धि  

    कंपनी ने वॉल्वो XC 40 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3 प्रतिशत बढ़कर 44.5 लाख रुपये हो गई है। वहीं, XC60 की कीमत 4 प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये और S90 की प्राइस 2 प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये हो गई है। वॉल्वो XC90 की कीमत 3 प्रतिशत बढ़कर 93.9 लाख रुपये हो गई है। हालांकि, जिन ग्राहकों ने 12 अप्रैल 2022 तक वॉल्वो डीलरशिप पर अपनी कार बुक की है, उन लोगों को ये कीमत नहीं अदा करनी होगी, लेकिन 12 अप्रैल के बाद बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नई कीमत देनी होगी। 

    लगातार क्यों बढ़ रही कारों की कीमतें?

    मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत विभिन्न कार निर्माताओं ने हाल ही में अपनी एक्स-शोरूम कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने भी हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वाहन निर्माता कंपनियों के मुताबिक विभिन्न आवश्यक वस्तुओं जैसे स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा और कीमती धातुओं की कीमतों में वृद्धि होने के कारण ये प्राइस हाइक हो रही है। 

    कंपनी ईवी की दिशा में कर रही काम 

    कंपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। वॉल्वो कार इंडिया ने एक ऑल-पेट्रोल पोर्टफोलियो में बदलाव किया है, जिसमें सभी डीजल मॉडल हैं। भारत में वॉल्वो ने हाल ही में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ XC60, S90 और XC90 पेट्रोल मॉडल पेश किए हैं। वॉल्वो XC40 SUV, XC60 SUV, S60 सेडान और S90 सेडान 2021 की पहली छमाही में वॉल्वो कार इंडिया द्वारा बेचे जाने वाले बेस्टसेलिंग मॉडल में से थे।