Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दर का असर: Volvo की गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती, ₹6.92 लाख तक होंगी सस्ती

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:39 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा GST दरों में बदलाव के बाद Volvo कार इंडिया ने अपनी ICE (पेट्रोल/डीजल) कारों की कीमतों में 6.92 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी। कंपनी ने अपनी कारों पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसे डबल फेस्टिव डिलाइट का नाम दिया गया है। GST में बदलाव का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।

    Hero Image
    GST घटने के बाद Volvo ने घटाई कारों की कीमत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इस बार के फेस्टिव सीजन आने से पहले भारत सरकार ने नई GST दरों की घोषणा की है। नए GST दरों की घोषणा के बाद कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में भारी कटौती कर रही है। अब इस लिस्ट मे Volvo भी शामिल हो गई है। वोल्वो कार इंडिया ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ICE (पेट्रोल/डीजल) पोर्टफोलियो की कारों की कीमतों में 6.92 लाख रुपये तक की भारी कटौती का एलान किया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo लेकर आई फेस्टिव ऑफर

    कंपनी की तरफ से अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती के बाद यह फैसला हाल ही में जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए जीएसटी युक्तिकरण के बाद आया है, जिसे ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार माना जा रहा है। इसी के साथ, Volvo ने अपनी कारों पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों को दोहरा लाभ मिल रहा है। कंपनी इसे डबल फेस्टिव डिलाइट का नाम दे रही है।

    ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

    volvo cars

    नई टैक्स सिस्टम ने ऊंचे टैक्स स्लैब को एक सरल व्यवस्था से बदल दिया है, जिससे Volvo की गाड़ियों को इसका सीधा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का मौका मिला है। इस कटौती के बाद, वोल्वो की शानदार और सुरक्षित कारों की पूरी ICE रेंज अब पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक कीमतों पर मिलेगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वोल्वो के बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वे भी कंपनी द्वारा दिए जा रहे विशेष त्योहारी ऑफर्स में शामिल हैं।

    कीमतों में इतनी हुई कटौती

    कार GST से पहले की कीमत GST के बाद की कीमत कीमत में कमी
    Volvo XC60 (MY26) Refreshed ₹71,90,000 ₹67,10,667 ₹4,79,333
    Volvo XC90 (MY26) ₹1,03,89,000 ₹96,97,240 ₹6,92,660

    कंपनी का क्या कहना है?

    Volvo कार इंडिया के प्रबंध निदेशक, ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यवसाय और स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता के रूप में, हमारा लक्ष्य लक्जरी मोबिलिटी को अधिक सुलभ बनाना और अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम ऑफर्स प्रदान करना है। 'डबल फेस्टिव डिलाइट' के हिस्से के रूप में जीएसटी लाभ और विशेष ऑफर्स का यह संयोजन भारत में इस सेगमेंट के विकास में हमारे विश्वास को भी मजबूत करता है। हमें उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन हमारे लिए बहुत सफल रहेगा। Volvo इंडिया 2007 से भारत में मौजूद है और देश भर में 25 डीलरशिप के माध्यम से अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी सुरक्षित और टिकाऊ मोबिलिटी के अपने दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है।