Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo C40 Recharge EV को कल भारत में किया जाएगा पेश, सिंगल चार्ज पर देगी 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 04:00 PM (IST)

    Volvo C40 Recharge EV वैश्विक रूप से AWD और RWD सिस्टम के साथ पेश की गई है। हालांकि वोल्वो इंडिया ने अभी तक भारतीय बाजार में इन दोनों वेरिएंट की उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Volvo C40 Recharge EV India debut tomorrow Expected price powertrain features and more details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Volvo India कल यानी 14 जून, 2023 को भारतीय बाजार में C40 Recherge से पर्दा उठाने जा रही है। ये भारत में निर्माता की दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। भारत में अपनी शुरुआत से पहले, आगामी Volvo C40 Recherge ईवी के बारे में अब तक सामने आई सूचना के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo C40 Recherge की खासियत

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Volvo C40 Recherge EV में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स ऑफर की गई हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 600W डिजिटल एम्पलीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एयर इंटेक के साथ एक 13-स्पीकर के साथ हर्मन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

    Volvo C40 Recherge की बैटरी और रेंज 

    Volvo C40 Recherge EV वैश्विक रूप से AWD और RWD सिस्टम के साथ पेश की गई है। हालांकि, वोल्वो इंडिया ने अभी तक भारतीय बाजार में इन दोनों वेरिएंट की उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि C40 रिचार्ज ईवी को 69 kWh लिथियम-आयन बैटरी और सिंगल मोटर से पॉवर मिलती है, जो 232 hp की अधिकतम पावर और 420 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है। 

    वहीं, Volvo C40 Recharge डुअल-मोटर वेरिएंट में 82 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 396 hp की पावर और 670 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। इसका AWD वेरिएंट 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।

    69 kWh की बैटरी के साथ ये कार 460 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है, जबकि इसकी 82 kWh वाली बैटरी 515 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।

    Volvo C40 Recharge के सेफ्टी फीचर्स

    Volvo C40 Recharge के ग्लोबल मॉडल को 2022 यूरो एनसीएपी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होने वाली है।

    Volvo C40 Recharge EV की संभावित कीमत

    वर्तमान में Volvo XC40 Recharge EV भारतीय बाजार में 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। आगामी C40 Recharge EV के लॉन्च होने पर इसकी कीमत भारत में लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।