Volkswagen Virtus Vs Skoda Slavia जानें कौन है अधिक बेहतर, कंपैरिजन पढ़ें
फॉक्सवैगन वर्टस भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। दोनों गाड़ियों की कीमतों में महज कुछ लाख का रुपये फर्क है। इस खबर में हम इन दोनों गाड़ियों का कंपैरिजन करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फॉक्सवैगन ने आज अपनी ऑल न्यू कार वर्टस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी अपने प्राइस टैग के आसपास मिलने वाली गाड़ियों में से एक स्कोडा स्लाविया को कड़ी टक्कर देगी, तो आइये इन दोनों गाड़ियों के बीच का कंपैरिजन पढ़ते हैं और जानते हैं दोनों में कौन बेहतर है।
कीमत-
फॉक्सवैगन वर्टस- 11.22 लाख रूपये से लेकर 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
स्कोडा स्लाविया- 10.69 लाख रूपये से लेकर 18.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मतलब कीमत के मामले में वर्टस अधिक महंगी है, तो जाहिर सी बात है ग्राहक वर्टस में स्लाविया से अधिक पॉवर और स्पेसिफिकेशन की उम्मीद रखते हैं।
इंजन
भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों को 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.0-लीटर टीएसआई इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन शामिल है। 1.0-लीटर TSI इंजन 115 PS की पॉवर और 178 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं, दूसरे इंजन मॉडल में आपको 1.5-लीटर TSI मोटर भी मिलेगी, जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। फॉक्सवैगन वर्टस के 1.5 टीएसआई के साथ केवल 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दे रही है, जबकि स्कोडा स्लाविया में आपको मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा।
फीचर्स
Volkswagen Virtus Features की लिहाज से फॉक्सवैगन वर्टस केबिन के अंदर से काफी प्रीमियम लगती है। इनमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक शामिल हैं।
Skoda Slavia में सुरक्षा के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन कंट्रोल यूनिट, स्टीयरिंग, सस्पेंशन, टायर्स या फिर ब्रेक सिस्टम आपको दुर्घटना से दूर रखते हैं और अगर कुछ अनहोनी होती है, तब नुकसान को कम करते हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ यह कार हर मौसम में आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है और आपको ड्राइव के दौरान बेहतर विजिब्लिटी और कंट्रोल प्रदान करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।