Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आज पेश हुई Volkswagen Virtus, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया की बढ़ी टेंशन

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:32 AM (IST)

    Volkswagen Virtus को आज भारत में पेश किया गया है जो अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार है अगर आप भी नई सेडान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है आइये जानते है इसकी सारी डिटेल्स

    Hero Image
    भारत में आज पेश हुई Volkswagen Virtus, बुकिंग शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फॉक्सवैगन इंडिया ने आज अपनी नई सेडान को पेश कर दिया है। कंपनी की इस सेडान का नाम Volkswagen Virtus है, जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, इसे ऑनलाइन या VW India अधिकृत डीलरशिप से बुकिंग ऑर्डर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VW Virtus एक्सटीरियर और इंटीरियर

    नई वर्तुस को डायनामिक लाइन और जीटी लाइन के दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह मिड साइज सेडान MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह गाड़ी स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया के नए 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का चौथा लॉन्च है और इसमें इसके कई फीचर्स और इंजन लाइनअप नई स्कोडा स्लाविया से मिलते जुलते हैं।

    वर्तुस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और स्प्लिट एलईडी टेल लैंप्स को स्पोर्ट करेगा। इसके फ्रंट बंपर और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा और इसमें शार्क फिन एंटेना, इलेक्ट्रिक सन-रूफ और नए 16 इंच के अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे।

    Virtus कलर और डॉयमेंशन

    फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टस 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह वीडब्ल्यू वेंटो के डॉयमेंशन में बड़ा होगा, डॉयमेंशन की बात करें तो, यह लंबाई में 4,561 मिमी, चौड़ाई में 1,752 मिमी और ऊंचाई में 1,507 मिमी 2,651 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है, जिसकी वजह से यह वेंटो की तुलना में लंबा, चौड़ा और लंबा बनाता है, 2,553 मिमी लंबे व्हीलबेस देता है। इस गाड़ी में बूट स्पेस 521 लीटर का है। आपको बता दें, वर्टस इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कार है।

    Volkswagen Virtus सेफ्टी फीचर्स

    इस सेडान में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जहां टॉप वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस है। सेफ्टी फीचर्स के संदर्भ में इसमें रियर पॉर्किंग सेंसर, रियर पॉर्किंग कैमरा, टायर प्रेशर चेकर करने वाली डिवाइस जैसी आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    लॉन्च होने के बाद इन गाड़ियों को देगी टक्कर 

    फॉक्सवैगन वर्तुस कुछ ही महीने में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च होने के बाद यह होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी।