Volkswagen Virtus हुई महंगी, कंपनी ने की 20 हजार रुपये तक बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें
Volkswagen Virtus Price Hiked कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से Virtus की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी अपनी इस सेडान को दो पेट्रोल इंजन के साथ प ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Virtus सेडान को अप्रैल माह से खरीदना महंगा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि कंपनी ने इसके दामों में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। Volkswagen ने अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में बदलाव किया है। ये संशोधित कीमतें 1 अप्रैल 2023 से अपडेटेड Volkswagen Virtus सेडान पर लागू होंगी।
.jpg)
वेरियंट के हिसाब से बदली हैं कीमतें
कंपनी ने Volkswagen Virtus के बेस 'कम्फर्टलाइन' वेरिएंट की कीमतों में 16 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं इसके 'हाईलाइन' और 'टॉपलाइन' वेरिएंट को 20 हजार रुपये महंगा किया गया है। कंपनी ने Virtus के टॉप-स्पेक 'जीटी प्लस वेरिएंट को 15 हजार रुपये महंगा कर कर दिया है। आपको बता दें कि ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल के बाद आनी वाली अपडेटेड Volkswagen Virtus पर लागू होंगी।
Volkswagen Virtus का इंजन
कंपनी अपनी इस सेडान को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है। कंपनी ने हाल ही में इन दोनो पावरट्रेन्स को BS6 फेज-2 के अनुसार बनाया है। इसका बेस 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर इंजन 113bhp की पावर और 178Nm का टार्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
वहीं इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन भी दिया गया है। ये इंजन 147.5बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टार्क प्रदान करता है। इसे 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बेहतर माइलेज के उद्देश्य से इसमें सिलेंडर डिएक्टिवेशन का इस्तेमाल किया गया है।
.jpg)
देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव
माना जा रहा है कि कंपनी नई Volkswagen Virtus को कुछ बदलाव भी दे सकती है। इसके अपडेटेड वर्जन में ऑटो और फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स जैसी सुविधाओं को दिया जा सकता है। वर्तमान में वोक्सवैगन वर्टस सेडान की कीमतें बेस 'कम्फर्टलाइन' वेरिएंट के लिए 11.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,) से शुरू होती हैं। जबकि सेडान के टॉप-स्पेक 'जीटी प्लस' वेरिएंट की कीमत 18.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।