Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen 2026 तक लॉन्च करेगी self-driving vehicle, कंपनी ने बताया क्या है प्लान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 09:12 PM (IST)

    जर्मन ऑटोमेकर ने पहले फोर्ड की अब बंद हो चुकी सेल्फ-ड्राइविंग कार यूनिट अर्गो पर पहले महंगा दांव लगाया था लेकिन अब एक रणनीतिक बदलाव के तहत आपूर्तिकर्ता Mobileye के साथ साझेदारी कर रही है। वोक्सवैगन ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर इकॉनमी हासिल करने और लागत कम करने के लिए Mobileye के सप्लाई बेस और मैप डेटा का लाभ उठाने में सक्षम होगी।

    Hero Image
    Volkswagen to launch self-driving vehicles in Texas by 2026

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया भर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई तकनीक का अविष्कार होता रहता है। समय के साथ गाड़िया सुरक्षित होती जा रही हैं और लोग कारों में पेश किए जाने वाले ADAS जैसे फीचर्स का मदद से ड्राइव करते समय अपने-आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। मौजूदा समय में कार निर्माता कंपनियां ऑटोनोमस ड्राइविंग वाली कार पर काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने गुरुवार को कहा कि वह 2026 तक ऑस्टिन, टेक्सास में राइड-हेलिंग और गुड्स डिलीवरी सर्विस के लिए ऑटोनोमस या सेल्फ-ड्राइविंग वाहन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।

    ऑटोनोमस ड्राइविंग वाहन बनाने की तैयारी

    जर्मन ऑटोमेकर ने पहले फोर्ड की अब बंद हो चुकी सेल्फ-ड्राइविंग कार यूनिट अर्गो पर पहले महंगा दांव लगाया था लेकिन अब एक रणनीतिक बदलाव के तहत आपूर्तिकर्ता Mobileye के साथ साझेदारी कर रही है। इस साल, वोक्सवैगन ने डाउनटाउन सहित ऑस्टिन के सीमित क्षेत्रों में सुरक्षा ड्राइवरों के साथ Mobileye के ऑटोनोमस ड्राइविंग प्लेटफॉर्म के साथ रेट्रोफिटेड 10 आईडी बज इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण करने की योजना बनाई है। कंपनी ने आर्गो के साथ-साथ ऑस्टिन में अपने केंद्र से लगभग 100 लोगों को लिया है, जहां आर्गो ऑटोनोमस वाहनों का परीक्षण कर रहा था।

    क्या है कंपनी का प्लान

    वोक्सवैगन ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर इकॉनमी हासिल करने और लागत कम करने के लिए Mobileye के सप्लाई बेस और मैप डेटा का लाभ उठाने में सक्षम होगी। कंपनी ने आगे कहा कि हमारा बड़ा उद्देश्य यह है कि हम पूरी तरह से ऑटोनोमस वाहनों को एक कॉमर्शियल, स्केलेबल प्रोडक्ट के रूप में बाजार में लाएं।

    ये बातें वोक्सवैगन बोर्ड के सदस्य क्रिश्चियन सेंगर ने कहीं, जो ऑटोनोमस ड्राइविंग के डेवलेपमेंट की देखरेख करते हैं। वोक्सवैगन ऑस्टिन, टेक्सास में ऑटोनोमस वाहनों के परीक्षण में जीएम के क्रूज और अल्फाबेट के वेमो के साथ शामिल हो गया है, जो सेल्फ-ड्राइविंग कारों पर सबसे कम प्रतिबंधात्मक नियमों के लिए जाना जाता है।

     करोड़ो हो रहे हैं खर्च 

    वोक्सवैगन एडीएमटी के अध्यक्ष कैटरीन लोहमैन ने कहा, "हम वर्तमान में विभिन्न शहरों के लिए विभिन्न अवसरों का सक्रिय रूप से मूल्यांकन कर रहे हैं।" कंपनियों ने उस तकनीक को विकसित करने में अरबों डॉलर खर्च किए हैं जिनके बारे में उनका कहना है कि इससे सड़क सुरक्षा बढ़ेगी। लेकिन टेस्ला, क्रूज और वेमो और अन्य कंपनियां सेल्फ-ड्राइविंग कारों को लॉन्च करने के अपने लक्ष्य से चूक गई हैं और उनके वाहनों को दुर्लभ और अप्रत्याशित ड्राइविंग स्थितियों से निपटने में कठिनाई हुई है।