Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Polo Track का कंपनी ने जारी किया टीजर, भारत में लॉन्च होने पर सेगमेंट में मिल सकती है कड़ी टक्कर

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 07:36 AM (IST)

    फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक एमक्यूबी(MQB) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो ब्रांड के कई मॉडलों के लिए आधार भी बनाता है। हालांकि कंपनी ने आगामी कार की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2023 में लैटिन अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक ऑटो प्रमुख के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Polo Track Teaser: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी आने वाली Polo Track का टीजर जारी किया है, इस कार को सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह नया मॉडल बाजार के लिए ऑटोमेकर की पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार होगी। इस कार के टीजर के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह दक्षिण अमेरिका में करीब €1 बिलियन का निवेश करेगी। जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने कहा कि 2013 में गहरी मंदी के बाद, यह निवेश लैटिन अमेरिकी बाजार में उल्लेखनीय वापसी का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक ऑटो प्रमुख के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ब्रांड के कई मॉडलों के लिए आधार भी बनाता है। हालांकि, कंपनी ने आगामी कार की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसे 2023 में लैटिन अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, फॉक्सवैगन ब्राजील में अपने तौबाटे कारखाने में नए पोलो ट्रैक का निर्माण करेगी। फिलहाल इस कार की भारत में लांंचिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह कॉम्पैक्ट फैमिली कार जल्द ही भारत में आएगी या नहीं। 

    फॉक्सवैगन लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ पाब्लो डि सी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि "इस क्षेत्र में भविष्य के निवेश का उच्च स्तर कंपनी के लिए लैटिन अमेरिकी बाजार के महत्व को प्रदर्शित करता है। "यह तीन प्रमुख सफलता कारकों पर आधारित है। जिनमें यूनियनों के साथ आम सहमति के माध्यम से प्राप्त हमारे संयंत्रों की उत्कृष्ट उत्पादकता, पूरी टीम का प्रदर्शन, और लैटिन अमेरिकी ग्राहकों की इच्छाओं पर हमारा मजबूत ध्यान है। जानकारी के लिए बता दें, फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में भारत में पोलो और वेंटो के मैट एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि, ये कॉस्मेटिक बदलाव इसके बाहरी हिस्से तक सीमित हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner