Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है फाॅक्सवैगन की नई एससूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 07:47 AM (IST)

    रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस SUV में वेंटो के 1.0 लीटर 3.पॉट TSI इंजन का प्रयोग करेगी। जो मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इसके हाई-स्पेक ट्रिम्स में वाले 1.5.लीटर टीएसआई इंजन मिलने की संभावाना है।

    Hero Image
    Volkswagen Taigun काॅन्सेप्ट की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Taigun Teaser Out: स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी मिड-साइज एसयूवी के काॅन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था। जिनमें से स्कोडा विजिन इन(Vision IN)  ने भारतीय कार बाजार में खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं फाॅक्सवैगन प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटाइप Taigun ने भी इस मोटर शो में लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया। फिलहाल कंपनी ने इसका सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक वीडियो टीजर जारी कर दिया है, जिससे इसकी लांचिंग की खबरों ने तुल पकड़ लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस कार को 2021 के शुरुआत में लाॅन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को देखकर इस एसयूवी के बारे में काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में सिग्नेचर बोल्ड-स्लैट वाइड ग्रिल, स्क्वेर्ड-ऑफ एलईडी हेडलैम्प्स देखे जा सकते हैं, वहीं ब्लैक एक्सेंट के साथ बोल्ड बंपर काॅन्सेप्ट वर्जन के समान ही दिखई दे रहा है। इसके अलावा इसमें 5-स्पोक डिज़ाइन के साथ 17.इंच के डायमंड कट एलाॅय व्हील भी मिलेंगे।

    उम्मीद की जा रही है, कि ये व्हील सिर्फ टाॅप स्पेक पर ही उपलब्ध होंगे। वहीं इसके रियर एप्रन पर टेल लैंप देखा गया है। जबकि बूट लिड के पार एक लाल ट्रिम पैनल दिया गया है। जो इस एसयूवी को अलग डिजाइन प्रदान करता है। ताइगुन में मिलने वाले इंजन विकल्प की बात करें तो यह कार केवल पेट्रोल मोटर्स के लिए आरक्षित होगी। 

    रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसमें वेंटो के 1.0 लीटर, 3-पॉट TSI इंजन का प्रयोग करेगी। जो मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इसके हाई-स्पेक ट्रिम्स में वाले 1.5.लीटर टीएसआई इंजन मिलने की संभावाना है। जो 148bhp की पावर और 250nm का टार्क जेनरेट करेगा ।