Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen नई इलेक्ट्रिक कार के साथ एंट्री मारने को तैयार? कॉम्पैक्ट SUV होने की उम्मीद

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 08:58 AM (IST)

    फॉक्सवैगन ने हाल ही में ब्रांड की नई डिजाइन भाषा को पेश किया था जिस पर बेस्ड आईडी 2 छोटी बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था। बता दें इसके प्रोडक्शन में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शामिल किया जाएगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    हाल ही में पेश किया था नई डिजाइन भाषा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियों में है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Volkswagen ने इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए जर्मन ऑटोमेकर एक नई एंट्री-लेवल EV लाने की तैयारियों में है, जो VW ID 2 इलेक्ट्रिक हैचबैक के MEB फ्रंट-व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। नई फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होने की उम्मीद है, जिसकी नाप 4 मीटर से अधिक है।

    हाल ही में पेश किया था नई डिजाइन भाषा

    फॉक्सवैगन ने हाल ही में ब्रांड की नई डिजाइन भाषा को पेश किया था, जिस पर बेस्ड आईडी 2 छोटी बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था। बता दें, इसके प्रोडक्शन में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिसमें फॉक्सवैगन छोटा ईवी, स्कोडा बेस्ड ईवी और एक कपरा बेस्ड ईवी शामिल है।

    कंपनी अपनी आगामी नई इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से लोकली मैन्युफैक्चर करेगी, जिसकी 2025 के बाद बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। नई फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक कार को महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी के खिलाफ रखा जा सकता है।

    कमाल की स्पीड

    अभी तक VW EV के कोई आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। Volkswagen ID 2 की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के बारे में दावा किया गया है कि यह 7 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह 226PS की पावर और सिंगल चार्ज पर 450km तक की रेंज दे सकती है। हैचबैक की 57kWh बैटरी को लगभग 20 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

    Volkswagen ID. 2 all ईवी कार

    नई शुरू की गई ईवी कॉन्सेप्ट भविष्य की इलेक्ट्रिक कार की झलक देती है। ये 2025 में यूरोप में 26,400 डॉलर की कीमत पर आएगी। लॉन्च होने पर, वोक्सवैगन ID. 2 ऑल कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक ब्रांड की पहली FWD MEB मॉडल होगी। इसकी स्टाइलिंग वोक्सवैगन के नए डिजाइन को दिखाती है। Volkswagen ID. 2all 4,050 मिमी लंबी, 1,812 मिमी चौड़ी, 1,530 मिमी लंबी और 2,600 मिमी की व्हीलबेस है। वहीं फॉक्सवैगन 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner