Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉक्सवैगन ने Polo और Vento का लॉन्च किया ऑटोमैटिक वैरिएंट,जानें पुराने मॉडल से कितनी ज्यादा चुकानी होगी कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 03:35 PM (IST)

    इंजन के तौर पर दोनों मॉडल में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है जो 109bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    फॉक्सवैगन ने Polo और Vento का लॉन्च किया ऑटोमैटिक वैरिएंट,जानें पुराने मॉडल से कितनी ज्यादा चुकानी होगी कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Polo and Vento AMT: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान के नए वैरिएंट का लॉन्च कर दिया है। बता दें, दोनों ही वैरिएंट को एएमटी विकल्प के साथ उतारा गया है। जिसमें BS6 Polo GT TSI एएमटी की वेरिएंट की कीमत 9.67 लाख रुपये और Vento Highline Plus की कीमत 12.99 लाख रुपये तय की गई है। इन दोनों गाड़ियों के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन के तौर पर दोनों मॉडल में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 109bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जहां पहले इस इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। वहीं अब नए ऑटोमैटिक मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बीएस6 पोलो का ऑटोमैटिक मॉडल 16.47kmpl का माइलेज देगा। वहीं वेंटो का ऑटोमैटिक मॉडल 16.35kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा।

    Polo GT TSI के फीचर्स: BS6 वोक्सवैगन पोलो GT TSI की बात करें तो इस मॉडल में ब्लैक OVRM कैप्स, ब्लैक रियर स्पॉइलर, GT TSI की बैजिंग, डिफ्यूज़र के साथ रियर बम्पर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पेल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं पोलो में Volkswagen Connect कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में लेदर रैपिंग स्टर्लिंग व्हील और गियर शिफ्ट नॉब, वॉयस कमांड सपोर्ट, GTI से प्रेरित सीटें, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और डुअल एयरबैग्स शामिल है।

    Vento Highline Plus के फीचर्स : वेंटो हाईलाइन प्लस में ऑटो-लेवलिंग फंक्शन्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स, 16-इंच के एलॉय व्हील, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री की सुविधा दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में पॉवर फोल्डिंग और एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर्स, रियर पार्किंग कैमरा और चार एयरबैग्स शामिल हैं।