भारत में जल्द लॉन्च होगा एकदम नया VLF Mobster स्कूटर, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से है लैस
Motohaus India ने VLF Mobster स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह स्कूटर ICE के साथ आने वाला VLF का पहला स्कूटर होगा। इसमें दमदार डिजाइन और कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिस्क ब्रेक डिजिटल TFT डिस्प्ले USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे। इंजन के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह 125cc या 180cc इंजन के साथ आ सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Motohaus India ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि VLF Mobster स्कूटर भारत में लॉन्च होगा। Mobster, VLF का भारत में पहला ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) स्कूटर होगा। इसे कई बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
डिजाइन होगा दमदार
VLF Mobster का लुक बाकी स्कूटरों से अलग और बेहद आक्रामक है। फ्रंट एप्रन पर ट्विन-हेडलैंप सेटअप इसे एक स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देता है, जो भारतीय बाजार में किसी और स्कूटर में देखने को नहीं मिलता। सिंगल-पीस सीट और साइड पैनल का खास डिजाइन इसकी स्टाइल को और उभारता है। चौड़ा, स्ट्रीट बाइक स्टाइल हैंडलबार भी इस स्कूटर को बाकी स्कूटर्स से अलग खड़ा करता है। यह डिज़ाइन एलीमेंट्स इसे युवा राइडर्स के लिए और आकर्षक बनाते हैं।
फीचर्स मिलेंगे काफी शानदार
VLF Mobster को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में उतारने की तैयारी की है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसमें डिस्क ब्रेक सेटअप, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट में 120-सेक्शन और रियर में 130-सेक्शन टायर्स के साथ 12-इंच अलॉय व्हील्स, 5-इंच का पूरी तरह डिजिटल TFT कलर डिस्प्ले, जिसमें मोबाइल स्क्रीन मिररिंग की सुविधा मिलेगी, USB चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, लाइव डैशकैम फीचर, जो भारतीय सड़कों के हिसाब से काफी उपयोगी साबित हो सकता है
इंजन और परफॉर्मेंस
VLF Mobster में कौन सा इंजन मिलेगा, इस पर अभी कंपनी ने पूरी तरह से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी दो ऑप्शन्स पर विचार कर रही है। इसे 125cc इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 12 bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 180cc इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है जो ज्यादा दमदार 18 bhp की पावर और 15.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे स्कूटर ग्रे, व्हाइट, रेड और यलो जैसे कलर ऑप्शन्स में लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।