Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाटक था बंद...यह देख शख्स बन गया बाहुबली, कंधे पर 112 किलो की बाइक उठा रेलवे क्रॉसिंग की पार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति 112 किलो की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को कंधे पर उठाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा है। रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद उसने पैदल चलने वालों के लिए बने गेट से बाइक उठाई। वीडियो पर लोगों ने उसकी ताकत की प्रशंसा की तो कई ने इसे लापरवाही बताया क्योंकि रेलवे ट्रैक पार करना खतरनाक हो सकता है।

    Hero Image
    बाइक को कंधे पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करने वाले शख्स का वीडियो वायरल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में जुगाड़ के किस्से आम हैं, लेकिन कभी-कभी ये जुगाड़ हद से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स ने 112 किलो वजनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अपने कंधे पर उठाकर रेलवे ट्रैक पार कर लिया। शख्स का इस तरह के रेलवे ट्रैक पार करने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंधे पर बाइक उठाने का वायरल वीडियो

    यह घटना उस समय हुई जब रेलवे गेट बंद था और लोग ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस शख्स ने इंतजार करने के बजाय अपनी बाइक कंधे पर रखी और पैदल चलने वाले गेट से होते हुए ट्रैक पार कर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह शख्स मजबूत शरीर वाला है और बाइक को ऐसे उठाता है, जैसे यह कोई बड़ी बात न हो। उसने बाइक को इस तरह से बैलेंस किया कि सीट उसके कंधे पर आ गई, जिससे बाइक का वजन संभालना थोड़ा आसान हो गया। हीरो स्प्लेंडर भले ही बाजार की सबसे भारी बाइक न हो, लेकिन 100 किलो से ज्यादा वजन किसी भी इंसान के लिए उठाना आसान नहीं होता।

    सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

    • वीडियो देखने के बाद कई लोग उसकी ताकत की तारीफ करने लगे। कुछ ने तो मजाक में उसे ‘बाहुबली’ तक कह दिया। लेकिन दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे लापरवाही बताया। रेलवे गेट बंद होने पर ट्रैक पार करना बेहद खतरनाक माना जाता है। ट्रेनें अपेक्षा से ज्यादा तेज गति से आती हैं और ऐसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।
    • वीडियो पर लोगों ने भला काफी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि रेलवे क्रॉसिंग की ऐसी की तैसी! हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है। दूसरे यूजन ने लिखा कि यह तो जमींदार लग रहा है, जमीन से ही ताकत आ रही है। एक अन्य यूजर ने कहा कि लगता है भाई बाहुबली देखकर आया था।

    यह भी पढ़ें- भारत में दिखी रूस की AVTOROS SHAMAN 8X8 की झलक, बर्फ, पहाड़, पानी... हर जगह करेगा सफर आसान

    comedy show banner