Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vintage Car Rally में दिखी राजा-महाराजा के दौर की अनोखी गाड़ियां, सड़कों पर दौड़ी तो लोग  बोले वाह

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:33 PM (IST)

    नई दिल्ली में आज Vintage Car Rally Delhi 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अनोखी गाड़ियां देखने के लिए मिली। इस रैली में रेंज रोवर मर्सिडीज बेंटली फोर्ड MG और कई और ब्रांड्स की विंटेज कारें दिखाई दी। इसके साथ ही कई विंटेज मोटरसाइकिल और स्कूटर भी देखने के लिए मिलें। इस रैली का नाम 21 गन सेल्यूट कॉन्कोर्स डे एलीगेंस है।

    Hero Image
    Vintage Car Rally में शामिल हुई 125 से ज्यादा अनोखी गाड़ियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। विंटेज और क्लासिक कारों का शौक केवल कुछ खास वर्ग तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह पूरी दुनिया में एक जुनून बन चुका है। भारत में भी इनकी जबरदस्त चाहत है। 21 फरवरी 2025 को दिल्ली में विंटेज कारों की एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नाम है “21 गन सेल्यूट कॉन्कोर्स डे एलिगेंस,” जो कि 21 से 23 फरवरी तक आयोजित हो रही है। इसकी शुरुआत केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विंटेज और क्लासिक कारों की इस भव्य रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंटेज कार रैली का आयोजन

    यह रैली न केवल दिल्ली, बल्कि भारत और पूरी दुनिया के मोटरिंग शौकीनों के लिए एक खास मौका होगा। इस आयोजन में 125 से ज्यादा विंटेज और क्लासिक कारें प्रदर्शित की जाएंगी। इन मोटरसाइकिलों में कुछ ऐसे मॉडल्स शामिल होंगे जो सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में महज कुछ ही मॉडल है। इसका उद्देश्य भारतीय और वैश्विक मोटरिंग धरोहर को सम्मानित करना है।

    Vintage Car Rally

    Vintage Car Rally

    फोटो क्रेडिट- रिभु चटर्जी/दैनिक जागरण

    प्रदर्शित हुई ऐतिहासिक और अनोखी कारें

    इस आयोजन में प्रदर्शित की जाने वाली कारों में रेंज रोवर, मर्सिडीज, बेंटली, फोर्ड, MG और कई और ब्रांड्स की विंटेज कारें शामिल हुई। इन कारों का हर एक हिस्सा, हर एक डिजाइन, और हर एक तकनीक किसी न किसी युग की कहानी बयां करती है। यह आयोजन न केवल कार प्रेमियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव होगा जो मोटरिंग की इतिहास और संस्कृति में रुचि रखते हैं।

    Vintage Car Rally

    Vintage Car Rally

    फोटो क्रेडिट- रिभु चटर्जी/दैनिक जागरण

    इन कार कलेक्टर ने भी लिया हिस्सा

    इस आयोजन में देश-विदेश के कई प्रमुख कार कलेक्टर भाग लिया। इनमें योहान पूनावाला, विवेक गोयनका, दिलजीत टाइटस, जिम्मी टाटा, गौतम हरि सिंघानिया, हर्षपति सिंघानिया और अर्जुन ओबेरॉय जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, जोधपुर, जैसलमेर, राजकोट, बड़ौदा, गोंडल, मैसूर, मनसा, करौली, ग्वालियर, मोरबी, वांकानेर, कच्छ और संतरामपुर के शाही परिवारों भी अपनी बेशकीमती कारों के साथा इस आयोजन में शामिल हुए।

    Vintage Car Rally

    Vintage Car Rally

    फोटो क्रेडिट- रिभु चटर्जी/दैनिक जागरण

    यहां तीन दिन तक होगा कॉन्कोर्स का आयोजन

    Vintage Car Rally का आयोजन गुरुग्राम के लीला एंबिएंस गोल्फ ग्रीन्स में हो रहा है। यहां पर तीन दिवसीय कॉन्कोर्स का आयोजन किया गया है, जो 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक इन गाड़ियों का दिदार किया जा सकता है।

    Vintage Car Rally

    Vintage Car Rally

    फोटो क्रेडिट- रिभु चटर्जी/दैनिक जागरण

    ऑटोमोबाइल संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल

    इस आयोजन की खास बात यह रही कि यहां न सिर्फ विंटेज कारों का जलवा देखने को मिलेगा, बल्कि ये संगीत, पारम्परिक फैशन, विशेष कला-संस्कृति, पकवान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक समृद्ध ऐतिहासिक उत्सव है। यह कार्यक्रम भारतीय राजसी विरासत, ऐतिहासिक मोटरिंग और आधुनिक समय की क्लासिक कारों के प्रति बढ़ते रुझान का एक शानदार संगम है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस आयोजन ने न केवल हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया, बल्कि ऑटोमोबाइल संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसमें कोई डोरे नहीं की वैश्विक सहभागिता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित कर, 21 गन सेल्यूट कॉन्कोर्स डी'एलीगेंस ने भारत को दुनिया के प्रमुख विंटेज कार प्रेमियों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।

    Vintage Car Rally

    Vintage Car Rally

    यह भी पढ़ें- जल्‍द आएगी Tata Sierra SUV, लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग को शुरू किया गया, मिली कई फीचर्स की जानकारी