Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है देश का सबसे महंगा स्कूटर, अब 2 लाख रुपये हुआ सस्ता, जानें असली कीमत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 08:46 AM (IST)

    Vespa 946 Emporio Armani की भारत में बेचने के लिए सिर्फ तीन यूनिट्स ही उतारी गई थी।

    ये है देश का सबसे महंगा स्कूटर, अब 2 लाख रुपये हुआ सस्ता, जानें असली कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक रेगुलर प्रोडक्ट्स को फैशन डिजाइनर अपने हिसाब से कस्टमाइज करके बेहद कीमती प्रोडक्ट बनाकर बेचने के तौर पर जाने जाते हैं। Piaggio India ने भी लिमिटेड एडिशन Vespa 946 Emporio Armani स्कूटर भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी थी। भारतीय बाजार में इसकी सिर्फ 3 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। सबसे खास बात तो यह कि इस सक्टूर की कीमतों में अब 2 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है, लेकिन क्या फिर भी इसे लोग खरीदना पसंद करेंगे ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो पहले शुरुआत करते हैं कि यह स्कूटर इतना महंगा क्यों है तो बता दें इसे विश्व के प्रसिद्ध डिजाइनर Emporio Armani ने डिजाइन किया है। इस स्कूटर को Giorgio Armani और Piaggio दोनों ने एक साथ मिलकर इटली के हेडक्वार्टर में विकसित किया है। इस स्कूटर को Giorgio Armani की 40वीं वर्षगांठ और Piaggio ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसमें Armani की सिग्नेचर कलर पैलेट दी हैं। इसे हरे रंग के संकेत के साथ ग्रे रंग का संयोजन मिलता है जो केवल कुछ प्रकाश स्थितियों में ही दिखाई देता है। हालांकि, यह नॉर्मल आपको मैट ब्लैक में देखने को मिलता है। इस स्कूटर में खूबसूरती से तैयार की गई Emporio Armani मोनिकर भी है जो टू-व्हीलर वाहन के सिंगल-हैंडेड सीट के ठीक नीचे स्थित है। यह पहली बार हुआ है कि Armani दुनिया में किसी टू-व्हीलर कंपनी के साथ शामिल हुआ है।

    Emporio Armani की ब्रांडिंग स्कूटर के कई हिस्सों में मौजूद है, जिसमें हेडलैंप भी शामिल है। स्कूटर की सीट को ब्राउन लेदर से बनाया है और इंजन पर एक एल्यूमीनियम ब्लॉक का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग कंट्रोल के साथ एक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया है जो इंजन को स्मूथ बनाता है। फीचर्स के तौर पर इसके फ्रंट में 220 mm डुअल डिस्क ब्रेक्स, रियर में एक सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS, 12-इंच एलॉय व्हील्स और एक हेंडक्राफ्टेड लेदर सीट दी गई है।

    946 जो नाम है वो Vespa स्कूटर की स्थापना से आता है जिसे पहली बार 1946 में बनाया गया था। Vespa ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की और वर्तमान में वह एक क्लासिक डिजाइन और आधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध है। यह स्कूटर 2016 में बनाया गया था और इसका इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ है। ओडोमीटर में स्कूटर 0 किलोमीटर चला है और इसकी कीमत अब 2 लाख रुपये कम होकर 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।