Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicles Sales Report Jan 2022: टीवीएस मोटर्स की बिक्री में जनवरी में भारी गिरावट : SIAM

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 11:16 AM (IST)

    अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में 399653 वाहन बेचे जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 521114 वाहन रहा था। अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है।

    Hero Image
    टीवीएस मोटर्स की बिक्री में जनवरी में भारी गिरावट : SIAM

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जनवरी में वाहन सेल्स रिपोर्ट के आने के बाद एक बात तो तय है कि ऑटो इंडस्ट्री अभी भी घाटे में चल रही है। कंपनियों ने सेल्स कम होने का सीधा इल्जाम सेमीकंडक्टर पर लगाया है। इसी क्रम में आज आपको बताने जा रहे हैं टीवीसी मोटर्स की बिक्री रिपोर्ट के बारे में और जानने की कोशिश करेंगे कि कंपनी की बिक्री में कितनी गिरावट या कितनी बढ़ोतरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल की तुलना में कम हुई बिक्री

    दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीसी मोटर्स ने पिछले महीने 35,929 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि, पिछले साल इसी अवधी में कंपनी ने 59,487 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक टीवीएस मोटर्स ने गत माह घरेलू बाजार में 35,785 वाहन बेचे और 144 वाहनों का निर्यात किया, जबकि जनवरी 2021 में उसने 59,007 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे और 480 वाहनों का निर्यात किया था।

    निर्यात में वृद्धी

    अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में 3,99,653 वाहन बेचे जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,21,114 वाहन रहा था। अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है। इस अवधि में उसने 8,608 वाहनों का निर्यात किया जबकि जनवरी 2022 में समान अवधि में 7,019 वाहनों को निर्यात किया था।

    जानिए क्या है चार पहिया गाड़ी की बिक्री रिपोर्ट

    जनवरी 2022 की सेल्स रिपोर्ट में वाहन निर्माताओं ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना उन्होंने इस नए साल से उम्मीद लगाई थी। हालांकि, कुछ वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में वृद्धी देखने को मिली है। टॉप पैसेंजर वाहन निर्माताओं, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और होंडा ने पिछले महीने जनवरी में बिक्री दर में गिरावट दर्ज की। हालांकि, टाटा मोटर्स और स्कोडा ऑटो इंडिया ने घरेलू होलसेल बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की।