Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Tata Car's: साल 2021 के पहले महीने में ही टाटा करेगा धमाका, दो नई गाड़ियों को लाॅन्च कर सेगमेंट में बनाएगा दबदबा

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 08:04 AM (IST)

    बता दें टाटा मोटर्स इन दोनों गाड़ियों के अलावा अपनी HBX पर आधारित मिनी SUV भी लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा हैरियर का पेट्रोल वेरिेएंट भी कंपनी इसी साल बाज़ार में उतार सकती है।

    Hero Image
    टाटा के वर्तमान माॅडल की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Tata Car: नया साल आने में बस कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में कई वाहन निर्माता कंपनियां नए साल में अपनी दमदार कारें लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी हैं। इस रेस में देश की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दो नई कारें लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। इन दोनों को कारों को कंपनी ने अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही लॉन्च करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Gravitas SUV : यह कार हैरियर का बड़ा एडिशन है। हालांकि ग्रेविटास का व्हीलबेस, हैरियर के बराबर ही होगा, लेकिन इसकी लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 63 मिमी और 80 मिमी बढ़ जाएगी। इस SUV में 3-राॅ सीटिंग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 5 सीटर हैरियर से इसे अलग करने के लिए इसके अंदर और बाहर कुछ और छोटे-बड़े बदलाव किये गए हैं। इस एसयूवी में 2.0 लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो हैरियर में भी देखने को मिलता है। 

    Tata Altroz Turbo: कंपनी की दूसरी जनवरी में लॉन्च होने वाली कार टाटा अल्ट्रॉज़ है।  रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रीमियम हैचबैक में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मिलेगा। इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 108bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला होगा। यह टाटा की Nexon में दिए गए Revotron इंजन जैसा ही है। ऑल्ट्रोज़ के लुक्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Altroz की सीधी टक्कर बाज़ार में पहले से मौजूद ह्यंदैय i20 और मारूति सुजुकी बलेनो से होगी।

    बता दें, टाटा मोटर्स इन दोनों गाड़ियों के अलावा अपनी HBX पर आधारित मिनी SUV भी लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा हैरियर का पेट्रोल वेरिेएंट भी कंपनी इसी साल बाज़ार में उतार सकती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner