Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming SUVs In September 2022: वेन्यू से लेकर हाई राइडर तक, अगले महीने सड़कों पर दिखेंगी ये एसयूवी गाड़ियां

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 03:55 PM (IST)

    Upcoming SUVs in September 2022 में बहुत से नए मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Hyundai Venue N Line Mahindra XUV400 Toyota Urban Cruiser Hyryder और Grand Vitara जैसे कई नाम शामिल हैं। तो अगर आप भी एक नई गाड़ी लेने वाले हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखें।

    Hero Image
    Upcoming SUVs In September 2022, देखें इनकी पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming SUVs In September 2022: अगर आप इन दिनों एक नई एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किसे खरीदा जाए तो कुछ दिनों के लिए रूक जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने यानि कि सितंबर में बहुत से शानदार एसयूवी मॉडल्स भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इनमें हुंडई की नई वेन्यू से लेकर टोयोटा की अर्बन क्रूजर और ऑडी की Q3 तक के नाम शामिल हैं। तो चलिए अगले महीन लॉन्च होने वाली इन अपकमिंग गाड़ियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue N Line

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई वेन्यू एन लाइन का आता है। हुंडई अपनी इस एसयूवी को 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। यह एक परफ़ोर्मेंस कार के रूप में आएगी जिसमें 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को देखा जा सकता है। यह इंजन 120hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। वेन्यू एन लाइन को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है।

    Mahindra XUV400

    महिंद्रा भी अपनी नई XUV400 को अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 8 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा के फेमस XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे इसके बेस मॉडल से थोड़ा बड़ा बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 400 किमी से अधिक रेंज देने में सक्षम हो सकती है और बैटरी पैक 150 hp की पावर जनरेट कर सकने में सक्षम होगा।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    3 वैसे तो हाईराइडर को 16 अगस्त के महीने में ही लॉन्च किये जाने की खबर थी, लेकिन अब अनुमान है कि यह सितंबर में दस्तक दे सकती है। इसे आप 25,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है, जिसमें 5-लीटर इंजन दिया गया है।

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी सितंबर में ही लाया जा रहा है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं ही है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। अब तक इसे 40,000 से ज्यादा लोगों ने बुक किया है। यह एसयूवी एक स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ आती है, जिसमें 1 .5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

    2022 Audi Q3

    उम्मीद है कि ऑडी न्यू-जेन Q3 को सितंबर में ला सकती है। यह क्यू 8 के सामान दिखने वाला मॉडल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा। जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल टू स्टेट्स ऑफ ट्यून इंजन के साथ भी आ सकता है। फीचर्स के तौर पर ऑडी Q3 को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।