Move to Jagran APP

Upcoming SUVs in 2024: भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी ये किफायती एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट

अगले दो से तीन महीनों के अंदर महिंद्रा ने फ्रेस XUV300 पेश करने की योजना बनाई है। इसके बाद इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में XUV300 EV जारी होने की संभावना है। इसके अलावा टेस्टिंग के दौरान XUV300 का इलेक्ट्रिक संस्करण भी देखा गया जिसे XUV400 के नीचे स्थित किया जा सकता है। आइए अपकमिंग SUVs के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 20 Feb 2024 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:30 AM (IST)
आइए, अपकमिंग SUVs के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर मौजूदा समय में सबसे ज्यादा sub-four-metre SUVs पॉपुलर हैं। इस कैलेंडर वर्ष में इस सेगमेंट के अंदर भरपूर गतिविधियां देखने को मिलेंगी और यहां हम आपके लिए महिंद्रा, टोयोटा और किआ जैसे ब्रांडों के सभी संभावित आगामी मॉडलों की सूची लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

Mahindra XUV300 Facelift

अगले दो से तीन महीनों के अंदर महिंद्रा ने फ्रेस XUV300 पेश करने की योजना बनाई है। इसके बाद इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में XUV300 EV जारी होने की संभावना है। अपडेटेड ICE XUV300 में कॉस्मेटिक के साथ-साथ केबिन के अंदर भी महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की पेशकश जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त, एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प बनाया जाएगा, जैसा कि इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Maruti Jimny ने बर्फ में फंसी Land Rover Defender और Scorpio N को चुटकियों में निकाल दिया, देखते रह गए लोग

इसके अलावा टेस्टिंग के दौरान XUV300 का इलेक्ट्रिक संस्करण भी देखा गया, जिसे XUV400 के नीचे स्थित किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला एंट्री-लेवल Tata Nexon EV से होने की संभावना है और इस तरह उम्मीद है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 350 किमी से अधिक होने का दावा किया गया है।

Toyota Taisor

Maruti Suzuki Fronx का रीब्रांडेड संस्करण आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकता है। इसमें ओरिजिनल मॉडल के विपरीत इसके बाहरी और आंतरिक हिस्से में मामूली बदलाव होंगे। पावरट्रेन विकल्प, ट्रांसमिशन, इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स सीरीज भी फ्रोंक्स से अपनाई जाएगी। समान 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन को आगमन पर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा।

Kia Clavis

Kia Clavis का ग्लोबल प्रीमियर इस साल के अंत तक हो सकता है और भारतीय बाजार में ये 2025 की शुरुआत तक संभावित रूप से बिकनी शुरू हो जाएगी। सोनेट के ऊपर स्थित, किआ की इस आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर जैसा एक्सटीरियर डिजाइन होगा और ये बेहतरीन इंटीरियर के साथ आएगी। कोरियन कंपनी की ये 5-सीटर कार इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अभी बुक करोगे तो अगले साल मिल पाएगी! नहीं घट रहा Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.