Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Car: बस थोड़ा और इंतजार! अगले 2-3 महीनों में लॉन्च होने को तैयार हैं ये SUV कारें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 16 May 2023 05:32 PM (IST)

    Upcoming SUV cars In india 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट के केबिन में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी कनेक्टेड कार टेक और वॉयस कमांड के साथ 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    जल्द आने वाली हैं ये एसयूवी कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि आने वाले 2-3 महीनों में एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइये जानते हैं अपकमिंग गाड़ियों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MARUTI JIMNY

    अगर आप मारुति जिम्नी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कयास लगाया जा रहा है कि मारुति जिम्नी को जून के शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। सेफ्टी के मामले में , एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी।

    Honda Elevate

    Honda अपनी एसयूवी कार Elevate को जल्द ही भारत में पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा 6 जून अपनी अपनी अपकमिंग एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपनी इस एसयूवी कार से पर्दा उठाने से पहले इसके लुक का खुलासा किया है। कंपनी ने Honda Elevate की एक नई तस्वीर जारी की है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को सनरूफ के साथ पेश करने जा रही है। टीजर इमेज में दिखाई देने वाली अन्य चीजों की बात करें तो इसमें रूफ रेल्स शार्प-फिन एंटीना और बॉडी कलर ओआरवीएम शामिल हैं।

    UPDATED KIA SELTOS

    2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट के जुलाई या अगस्त के महीने में शोरूम में आने की खबर है। मिड-लाइफ अपडेट के साथ, SUV को ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट और अधिक जैसी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होने की उम्मीद है।

    UPDATED TATA NEXON

    टाटा नेक्सॉन अगस्त 2023 तक नया अपडेट लेने को तैयार है। इसके अधिकांश डिजाइन परिवर्तन कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट से प्रेरित होंगे, जिसने इस साल के ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी। 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट के केबिन में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक और वॉयस कमांड के साथ 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।