Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Sedans in 2024: इस साल भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी ये 3 नई सेडान, यहां देखिए लिस्ट

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:30 AM (IST)

    New Gen Maruti Suzuki Dzire Citroen C3X और Skoda Superb के इस साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। चौथी पीढ़ी की डिजायर के इंटीरियर में महत्वपूर्ण सुधार के साथ अपडेटेड डिजाइन पेश की जाएगी। स्कोडा ने हाल ही में अपनी सुपर्ब सेडान की चौथी पीढ़ी को पेश किया है। बढ़े हुए डायमेंशन के साथ इसके बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय ऑटो बाजार में इस साल 3 नई सेडान एंट्री मारेंगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑटो मार्केट में लगातार बढ़ रही SUVs की मांग के बीच देश के पॉपुलर ऑटोमेकर 3 नई Sedan लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। मारुति सुजुकी, स्कोडा और सिट्रोएन जैसे वाहन निर्माता कथित तौर पर इस कैलेंडर वर्ष के दौरान भारत में नई सेडान पेश करने के लिए तैयार हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New-Gen Maruti Suzuki Dzire

    चौथी पीढ़ी की डिजायर के इंटीरियर में महत्वपूर्ण सुधार के साथ अपडेटेड डिजाइन पेश की जाएगी। आगामी मारुति कॉम्पैक्ट सेडान में जल्द ही लॉन्च होने वाली नई पीढ़ी की स्विफ्ट के साथ बहुत कुछ समान होने की उम्मीद है, जिसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन शामिल है। इसे Z12 के नाम से जाना जाता है। उम्मीद है कि यह पावरट्रेन मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta इन मामलों में रह गई Kia Seltos से पीछे, खरीदने से पहले जान लीजिए फीचर्स और कीमत

    Citroen C3X Cross Sedan

    सिट्रोएन की ये मिड साइज क्रॉसओवर सेडान अधिक व्यावहारिकता के लिए एसयूवी-इंस्पायर्ड हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और फास्टबैक स्टाइल का मिश्रण होगी। यह होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस के साथ-साथ आगामी टाटा कर्व आईसीई को टक्कर देगी, जिसमें एक एसयूवी कूप रूफ भी शामिल है।

    Third-Gen Skoda Superb

    स्कोडा ने हाल ही में अपनी सुपर्ब सेडान की चौथी पीढ़ी को पेश किया है। बढ़े हुए डायमेंशन के साथ इसके बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये PHEV और माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत में चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब की शुरूआत निकट भविष्य में होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Hero Mavrick X440 का Exhaust Note हुआ टीज, बेहतरीन इंजन और दमदार आवाज के साथ 23 जनवरी को मारेगी एंट्री