Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche लाएगी शानदार और जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV, 1,000km तक देगी ड्राइविंग रेंज।

    लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श जल्द ही नई केयेन ईवी लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी और इसमें 1000 km तक की ड्राइविंग रेंज देने वाला बैटरी पैक होगा। केयेन ईवी में 1000 bhp तक की पावर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होगा। इसे 2026 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर हो सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द आएगी Porsche Cayenne EV, 1000km की ड्राइविंग रेंज!

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी जल्द ही नई Porsche Cayenne EV लेकर आने वाली है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आएगी। इसके साथ ही इसमें एसा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो काफी ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगा। आइए Porsche के इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में विस्तार में जानते हैं कि इसे किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया जाएगा और इसकी ड्राइविंग रेंज कितनी रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा डिजाइन?

    Cayenne EV अपने पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तुलना में एक अधिक साफ और अधिक एयरोडायनामिक लुक अपनाएगी। इसके ग्रिल का एरिया करीब बंद होगा, जिसमें केवल किनारों पर असतत वर्टिकल स्लिट्स होंगे, जो पहियों के चारों ओर हवा को प्रवाहित करने के लिए एयर कर्टन के रूप में कार्य करते हैं। बाकी डिजाइन के रूप में बम्पर पर सक्रिय ग्रिल शटर, 20-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स, और एक नए ग्लासहाउस के साथ फिर से डिजाइन किए गए दरवाजे के पैनल शामिल होंगे। इसमें एक फिक्स्ड रियर क्वार्टर विंडो भी शामिल है। इसके पीछे की तरफ पतली नई टेल लाइट्स एसयूवी की चौड़ाई में फैली होंगी।

    कितना मिलेगा ड्राइविंग रेंज?

    Cayenne EV संभवतः Porsche की लाइनअप में Taycan से ऊपर लेकर आया जाएगा। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Porsche Cayenne EV में 1,000 bhp तक की पावर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होगा। वहीं, इसमें मिलने वाला बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद 1,000 km तक का ड्राइविंग रेंज दोगा। ayenne EV भारतीय बाजार में प्रदर्शन-उन्मुख लक्जरी EVs के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकती है।

    कब होगी लॉन्च?

    इलेक्ट्रिक Cayenne फेसलिफ्टेड पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल के साथ आएगी। इसे साल 2026 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस साल के अंत में लॉस एंजिल्स मोटर शो के लिए एक संभावित ग्लोबल डेब्यू भी किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये से काफी ऊपर होगी। यह BMW XM और Mercedes-Benz G580 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करते हुए दिखाई देगी।