Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम जगह में आराम से निकल जाएगी 2023 में आने वाली ये कारें,जानें इनके फीचर्स और खासियत

    भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। हालांकि आज भी लोग छोटी कारों को पसंद कर रहे हैं। मारुति सुजुकी हुंडई जैसे वाहन निर्माता कंपनियां हैचबैक कारों को लेकर आने वाली है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैफिक में नहीं करना होगा लंबा इंतजार!

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। एसयूवी देश में छोटी गाड़ियों की मांग को पछाड़ रही है। लेकिन मारुति सुजुकी, हुंडई आने वाले साल में अपनी कोई छोटी गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। अगर आपको भी छोटी कार पसंद हैं तो आज हम आपके लिए आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG AIR EV

    भारतीय बाजार में एमजी एयर ईवी इंडिया में लॉन्च 2023 की शुरुआत में होगी इसको लेकर कंपनी ने पुष्टि की है। वाहन निर्माता कंपनी  2-डोर इलेक्ट्रिक कार को जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। कंपनी का कहना है कि ये नई ईवी टाटा टियागो ईवी हैचबैक से प्रीमियम होगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें 20kWh -25kWh का बैटरी पैक मिलेगा और 40bhp बनाने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी। इस मॉडल में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) सेल भी होंगे और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज पेश करेंगे।

    NEW-GEN MARUTI SWIFT

    मारुति लोगों के दिलो पर कई सालों राज करते आ रही है। आपको बता दे नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2024 में बाजार में आ सकती है। ये एक छोटी कार में से एक है। हैचबैक के नए मॉडल का माइलेज अधिक होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 मारुति स्विफ्ट में टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आया जाएगा। ये 35kmpl - 40kmpl की ARAI-द्वारा प्रमाणित करेगा। अगर ऐसा होगा तो देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएगी नई स्विफ्ट ।

    Hyundai Grand i10 Nios facelift

    भारतीय बाजार में इस कार को अगले साल मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा। अभी मॉडल हाल के दिनों में परीक्षण में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए वेरिएंट में थोड़ा अलग फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, अपडेटेड रियर बम्पर और नए डिजाइन वाले टेललैंप भी होगे। कंपनी इस कार को नए कलर के साथ पेश करेगी। इसके इंटीरियर थीम को नए अपडेट के साथ लेकर आया जाएगा ।

    ये भी पढ़ें-

    ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस भारतीय बाजार मौजूद ये दमदार 5 कारें,जानें इनकी कीमत और फीचर्स