Upcoming MPVs : ऑटो एक्सपो 2023 में होगी ये एमपीवी पेश, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
Upcoming MPVs भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट काफी लोकप्रिय है। अगर आप अपने लिए इस नए साल पर एमपीवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ऑटो एक्सपो 2023 में कई वाहन निर्माता कंपनियां MPV कारों को पेश करने वाली है।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। MPV सेगमेंट भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी नई कारों को पेश करने वाली है और नई कारें विकसित भी हो रही है। चलिए इस लिस्ट में देखते हैं कौन सी कंपनियां अपनी कारों को लेकर आने वाली है।
Innova Crysta facelift
इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट ने जब टोयोटा की नई हाई क्रॉस का अनावरण किया, तो कंपनी ने कहा कि इनोवा क्रिस्टा डीजल इनोवा हाई क्रॉस के साथ बिक्री पर रहेगी। आपको बता दे इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग जनवरी 2023 से शुरू होगी। इसको लेकर उम्मीद ये जताई जा रही है कि इसका डीजल वेरिएंट मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और अतिरिक्त फीचर के साथ लेकर आया जाएगा। Innova Crysta में 2.4-लीटर D-4D टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा जो 148 bhp और 343 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Kia Carnival
कंपनी ने किआ कार्निवल फेसलिफ्टेड किआ कार्निवल का 2021 में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया था। डायमेंशन की बात करें तो नई कार्निवल की लंबाई 5155mm, चौडाई 1995mm और ऊंचाई 1775mm है। भारतीय बाजार में 2023 Kia Carnival को 2.2L डीजल मोटर के साथ उपलब्ध कराए जाने की संभावना है जो 200bhp और 440Nm बनाती है।
Hyundai Stargazer
हाल के दिनों में Hyundai ने इंडोनेशियाई बाजार में अपनी नई Stargazer MPV का अनावरण किया है। ये कार इंडियन मार्केट में Suzuki Ertiga और XL7, Kia Carens, Toyota Avanza & Veloz, Mitsubishi Xpander और Daihatsu Xenia को टक्कर देगी। इसमें स्लिम हॉरिजॉन्टल LED DRLs भी हैं जो टॉप पर लगा हैं और मेन LED हेडलैंप क्लस्टर लोअर बंपर पर पोजिशन किया गया है।
Citroen C3 based MPV
भारतीय सड़को पर इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये 7 सीटर वाली कार है। आपको बता दे एमपीवी कॉम्पैक्ट हैचबैक की तुलना में अधिक लंबी दिखती है। कंपनी इस कार में काफी नए अपडेट भी दे सकती है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि Citroen MPV अर्टिगा से ज्यादा किफायती होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।