Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिवाली में कार खरीदने से चूक गए हैं? Maruti, Toyota जैसे ब्रांड्स की इन अपकमिंग Hybrid SUVs पर डालें नजर

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:00 PM (IST)

    Upcoming Hybrid Cars भारत में जल्द ही नई हाइब्रिड कारें लॉन्च होने वाले हैं। इनमें टोयोटा हाईक्रॉस मारुति बलेनो 2022 और निसान X-Trail जैसे मॉडल्स हैं। तो चलिए हाल के दिनों में आने वाले इन अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Upcoming Hybrid Cars In India, See Price, Features And Other Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Hybrid Car: अगर आप इस दिवाली नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने से चूक गए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। जल्द ही भारत में कई नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें मारुति, टोयोटा और होंडा जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम आते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हाल के दिनों में कौन से मॉडल्स लॉन्च आपको देखने को मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross

    टोयोटा की अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस को नवंबर 2022 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे भारत में देखे जाने की उम्मीद है। अपने बेस मॉडल की तरह ही इसे भी बड़े स्पेस के साथ लाया जाएगा और इसमें हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है। फीचर्स के रूप में इसमें 360 डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग जैसी कई सुविधाएं हो सकती हैं।

    Nissan X-Trail

    निसान ने हाल ही में अपने X-Trail मॉडल को पेश किया है और उम्मीद है कि इसे अगले साल जनवरी तक लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प और ई-हाइब्रिड इंजन विकल्प देखने को मिलेगा, जो अधिकतम 204PS की पावर और AWD के साथ अधिकतम 525Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। फीचर्स के रूप में नए निसान X-Trail के टॉप ट्रिम में इसके विदेशी मॉडल की तरह ही 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 2022 X-Trail मॉडल को 40 लाख रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    Maruti Suzuki Baleno Cross

    मारुति काफी समय से अपने हाइब्रिड कार पर काम कर रही है और इसे भी अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। 2023 बलेनों क्रॉस में 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा। यह इंजन BS6 मानकों को पूरा करने वाला होगा जिसमें 998cc वाला यूनिट हो सकता है और इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है। बलेनो क्रॉस को काफी हद तक नई ग्रैंड विटारा के समान होने की उम्मीद है। साथ ही इसे इसे 8 लाख की रेंज में मार्केट में लाया जा सकता है।

    ये भी पढ़े-

    आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो

    Best Hybrid Car Under 25 lakh: 20km से ज्यादा की माइलेज चाहिए तो खरीदें ये हाइब्रिड कारें, देखें लिस्ट