अगले साल 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 10 कारें, फेमस गाड़ियों के नाम शामिल
अगर आप अगले साल नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ढ़ेरो ऑप्शन मिलने वाली हैं क्योंकि साल 2023 में कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं जिनमें से कुछ का जिक्र हम इस खबर में करने जा रहे हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई हैं, जहां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है। महज कुछ दिनों में नए साल का आगमन होने वाला है। जहां वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां अपनी शानदार नई कारों को पेश करने के लिए कमर कस रही हैं। आइये जानते हैं वो कौन-कौन से कारें है, जो अगले साल इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती हैं।
अगले साल लॉन्च होने वाली गाड़ियों की सूची
- मारुति बलेनो क्रॉस
- मारुति जिम्नी लाइफस्टाइल
- टोयोटा एसयूवी कूपे
- महिंद्रा थार 5 डोर
- महिंद्रा एक्सयूवी400
- टाटा सफारी/ टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
- हुंडई Ai3
- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
- किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
- होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
मारुति सुजुकी 2023 में भारतीय बाजार में दो बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में नई एसयूवी कूप, कोडनेम वाईटीबी और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करेगी। जबकि YTB के अप्रैल 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जिम्नी 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित, बलेनो क्रॉस या YTB मैनुअल और AMT यूनिट के साथ 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।
Tata Motors 2023 में Harrier और Safari SUVs का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल्स को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की संभावना है। नए मॉडल में डिजाइन में बदलाव और इंटीरियर को अपग्रेड किया जाएगा। नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होंगी, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट और अन्य सुविधाएं होंगी। SUVs में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।