Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEXA Dealership के अंदर आ रही है मारुति की ये तीन प्रीमियम गाड़ियां,देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:52 AM (IST)

    मारुति सुजुकि भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा और जिम्नी समेत 3 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है।मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा कंपनी सितंबर 2022 में करेगी। वहीं कंपनी नई एसयूवी कूप को तैयार कर रही है जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    NEXA Dealership के अंदर आ रही है मारुति की ये तीन प्रीमियम गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  मारुति सुजुकि अपने लाइन अप को तेजी से बढ़ रहा रही है। वहीं अपने लक्ष्य को एक नया रूप देने की कोशिश कर कर रही है। कंपनी ने नई बलेनो और XL6 को पेश करने के बाद से ही मारुति सुजुकी जल्द ही नए NEXA मॉडल को पेश करेगी। आपको बता दें कंपनी भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा और जिम्नी समेत 3 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। वहीं इसी क्रम में कंपनी  MSIL एक नया SUV कूप भी तैयार कर रही है। जिसे भी NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के तहत से बेचा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MARUTI GRAND VITARA

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा कंपनी सितंबर 2022 में करेगी। नया मॉडल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वी डब्ल्यू ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर को टक्कर देगा। आपको बता दें कि यह सुजुकी के ग्लोबल -सी -प्लेटफार्म पर आधारित है। जो न्यू-जेन एस-क्रॉस को दर्शाता है। वहीं नए मॉडल का प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा के उत्पादन सुविधा में होगा। इसके साथ ही इस कार को कुल दो इंजन विकल्प में पेश किया जाएगा-  एक माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.5L K15C पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड के साथ टोयोटा से प्राप्त 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल में इसे लाया जाएगा। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में  6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और केवल मजबूत हाइब्रिड वाला ई-सीवीटी होगा।

    MARUTI YTB SUV COUPE

    भारतीय बाजार में लाने के लिए मारुति सुजुकी नई एसयूवी कूप को तैयार कर रही है, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद फरवरी 2023 में है।  इस नए मॉडल को  लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो नई बलेनो पर आधारित है।

    MARUTI JIMNY

    2023 में MSIL आखिरकार देश में सबसे अधिक पसंद करने वाली जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च  करेगी। आपको बता दें कंपनी एसयूवी का लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट लॉन्च करेगी, इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नया मॉडल माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा। इसके साथ ही इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प का ऑप्शन होगा।