Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में शुरू हुआ ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन, अगले महीने मारेगी धमाकेदार एंट्री; जानें खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 06:35 AM (IST)

    ऑडी Q7 फेसलिफ्ट 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 340hp और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो ऑडी के क्वाट्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को चलाता है।

    Hero Image
    भारत में शुरू हुआ ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी अपनी आगामी 2022 ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दी है। ऑडी की यह एसयूवी यहां नॉक डाउन (सीकेडी) यूनिट के रूप में आती है। वैश्विक स्तर पर, ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को 2019 में पहली बार पेश किया गया था, हालांकि, ऑडी को COVID-19 महामारी और वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण होने वाली चुनौतियों के कारण फ्लैगशिप एसयूवी के लॉन्च को स्थगित करना पड़ा। कयास लगया जा रहा है कंपनी इस अपडेटेड मॉडल को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगी। आइये आपको बताते हैं भारत में कहां होता है ऑडी का प्रोडक्शन और क्या है नए अपडेटेड कार की खासियत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में ऑडी ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन

    यह पहली बार नहीं है, जब ऑडी को भारत के अंदर असेंबल किया जा रहा हो, इसके पहले भी कई बार ऑडी ने भारत में अपनी कई कारों का प्रोडक्शन किया है। नए अपडेटेड एसयूवी का प्रोडक्शन औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा, जहां कंपनी हाल ही में लॉन्च की गई क्यू5 फेसलिफ्ट भी बनाती है।

    ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में बदलाव

    Q7 फेसलिफ्ट को स्टाइलिश अपडेट में एक लॉर्जर ऑक्टागोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल अप फ्रंट, नए एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ स्लीकर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स मिले हैं, जिससे इसका लुक और भी लग्जीरियस हो गया है। इसके दोनों तरफ बड़े एयर डैम, एल-शेप्ड एयर स्प्लिटर और बीफियर क्लैडिंग के साथ ज्यादा स्पोर्टियर दिखने वाला बम्पर भी है।

    इंटीरियर की बात करें तो, ऑडी क्यू7 के इंटीरियर में खास बदलाव किया गया है। इसमें ट्विन-टचस्क्रीन एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से डैशबोर्ड को नया कर दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10.1 इंच की स्क्रीन लगी हुई है। इसके साथ साथ इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

    इंजन

    ऑडी Q7 फेसलिफ्ट  में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340एचपी और 500एनएम की  पीक टॉर्क पैदा करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी मिलता है, जो इंजन के बंद होने पर 40 सेकंड तक कोस्ट करने की अनुमति देता है।