जल्द आने वाली हैं ये दो दमदार बाइक्स, Royal Enfield का भी नाम शामिल
Upcoming Bikes In India 2023 फेस्टिव सीजन करीब आ गया है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। वहीं टू-व्हीलर मार्केट में भी एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही है। आइये डिटेल में जानते हैं अपकमिंग बाइक्स के बारे में। Royal Enfield Himalayan 450Triumph Scrambler 400X बाइक्स के नाम नीचे लिस्ट में शामिल हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं आने वाले समय में लॉन्च होने वाली पॉपुलर बाइक्स के बारे में। इस लिस्ट में रॉयल एनफिल्ड हिमालयन 450 से लेकर ट्रायम्फ की प्रीमियम बाइक्स के नाम शामिल हैं।
Royal Enfield Himalayan 450
नई पीढ़ी की बुलेट 350 के लॉन्च के बाद, हिमालयन 450 को सितंबर के अंत या अक्टूबर के आसपास पेश किए जाने की उम्मीद है। यह बिल्कुल नए 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो लगभग 40 पीएस का अधिकतम पावर देगा। इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा और इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, ट्रिपर नेविगेशन के साथ एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील आदि की सुविधा होगी।
Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X को आधिकारिक तौर पर अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और इसमें स्पीड 400 की तरह 40 पीएस और 37.5 एनएम विकसित करने वाले 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसमें अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबा व्हीलबेस और लंबी सीट होगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 2.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
आपको जानकारी के लिए बता दें, फेस्टिव सीजन के दौरान एक से बढ़कर एक बाइक्स लॉन्च होने के लिए तैयार है। जिनके बारे में आपको हम अपडेट करते रहेंगे। फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनियां ऑफर भी देती हैे। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अगर आप कोई भी व्हीकल खरीद रहे हैं तो डिस्काउंट के बारे में जरूर पता कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।