Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming 7 Seater SUVs: 2024 में डीजल इंजन के साथ लॉन्च होंगी ये 7 सीटर एसयूवी, जानिए एक्सपेक्टेड फीचर्स

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    2024 में 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां लॉन्च होंगी। कुछ को उनके फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तो कई ऐसी हैं जो बिल्कुल नई होंगी। यहां ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर वर्तमान समय में काम किया जा रहा है। इनके इसी साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    2024 में लॉन्च होंगी ये 7 सीटर एसयूवी (प्रतीकात्मक फोटो)

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बड़ी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में निकट भविष्य में कई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। इस लेख में तीन ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनके लॉन्च पर इन दिनों काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner Mild Hybrid

    इस गाड़ी को लॉन्च से पहले कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन में जीडी सीरीज इंजन को 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। कहा गया है कि इसमें फ्यूल एफिशियंसी और परफॉर्मेंस को बेहतर किया जाएगा। उम्मीद है कि यह 2024 के अंत में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। माइल्ड-हाइब्रिड हिलक्स पहले से ही यूरोप में बिक्री के लिए मौजूद है।

    Hyundai Alcazar Facelift

    अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी कारों की लिस्ट में हुंडई की Alcazar Facelift का नाम भी शामिल है। इसमें कई परिवर्तन किए जाएंगे और कई आधुनिक फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि इसे भी निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 116 पीएस की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

    MG Gloster Facelift

    एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले कई तरह के टेस्ट म्यूल सामने आए हैं जिनसे आगामी गाड़ी के डिजाइन को लेकर भी संकेत मिलते हैं। परीक्षण के आधार पर कहा जा सकता है कि निर्माता के द्वारा आगामी महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें संभावित रूप से 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन प्रदान किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इन गाड़ियों पर मार्च 2024 में मिल रहे हैं डिस्काउंट, ये मॉडल खरीदने वालों की होगी अच्छी बचत