Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UM रेनेगेड कमांडो क्लासिक vs रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500, जानें किसमें कितना है दम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Sep 2017 02:48 PM (IST)

    जानें रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 के मुकाबले कितनी बेहतर है यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक

    UM रेनेगेड कमांडो क्लासिक vs रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500, जानें किसमें कितना है दम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। UM रेनेगेड कमांडो क्लासिक क्रूजर लाइन की लेटेस्ट बाइक है। यह बाइक अमेरिकन कंपनी UM मोटरसाइकिल्स का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 से हो रहा है। आज हम अपनी खबर में बताने जा रहे हैं यह दोनों बाइक्स एक दूसरे को पावर स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के मामले में कितनी टक्कर देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    स्पेसिफिकेशंस यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500
    इंजन 279.5cc सिंगल सिलेंडर 4-वेल्व, लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन 499cc सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क, फ्यूल इंजेक्शन इंजन
    पावर 8,500 rpm पर 25.15 PS 5,250 rpm पर 27.2 PS
    टॉर्क 7,000 rpm पर 23 Nm 4,000 rpm पर 41.3 Nm
    ट्रांसमिशन 6-स्पीड 5-स्पीड
    फ्रंट सस्पेंशन 41 mm टेलेस्कॉपिक फॉर्क 41 mm टेलेस्कॉपिक फॉर्क
    रियर सस्पेंशन ट्विन हाइड्रॉलिक स्प्रिंग्स ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एबजॉर्बर्स
    फ्रंट ब्रेक 280 mm डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैपिलर 280 mm डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैपिलर
    रियर ब्रेक 130 mm ड्रम 240 mm डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैपिलर
    फ्यूल टैंक 18 लीटर 20 लीटर
    फ्रंट टायर साइज 110/90-16 स्पोक 90/90-19 स्पोक
    रियर टायर साइज 140/90-15 स्पोक 120/80-18 स्पोक
    वजन 179 kg 197 kg
    अनूठे फीचर्स सैंडल बैग्स, विंडशिल्ड स्टैंडर्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप, रियर डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड
    कीमत एक्स शोरूम दिल्ली 1.89 लाख रुपये 1.87 लाख रुपये

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कमांडो क्लासिक में मॉडर्न लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि थंडरबर्ड में पुराना वाला मैसिव हाल्फ-लीटर सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन ही लगाया गया है। कमांडो क्लासिक से थंडरबर्ड 2.05PS की पावर ज्यादा देता है। लेकिन थंडरबर्ड का 41.3Nm टॉर्क कमांडो क्लासिक के आउटपुट से लगभग दोगुना है। हालांकि क्लासिक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जो कि थंडरबर्ड में 5 स्पीड यूनिट ही दिया गया है।

    क्लासिक में सैंडलबैग्स और विंडशिल्ड स्टैंडर्ड दिए गए हैं। थंडरबर्ड का वजन 18kg ज्यादा है लेकिन इसका फ्यूल टैंक 20 लीटर का है। दोनों बाइक्स लगभग एक ही दाम की हैं। ऐसे में अगर क्रूजर बाइक के साथ बेहतरीन लंबी राइड का मजा लेना है तो रॉयल एनफील्ड थडरबर्ड एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं हल्की मॉडर्न और प्रैक्टिकल क्रूजर में कमांडो क्लासिक नॉर्मल राइड के लिए बेहतर है।