Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultraviolette F77 की कीमत में खरीद सकते हैं ये मोटरसाइकिलें, दमदार इंजन के साथ ये है खासियत

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 11:43 AM (IST)

    भारतीय बाजार में बेंगलुरु स्थिति स्टार्टअप कंपनी ने Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये से 3.25 लाख रुपये (ऑन-रोड) है। इसी बजट के अंदर ये शानदार मोटरसाइकिलें भी आती है। चलिए आपको इन बाइक्स के बारें में बताते हैं।

    Hero Image
    Ultraviolette F77 की कीमत में खरीद सकते हैं ये मोटरसाइकिलें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये कुल तीन वेरिएंट- लाइटनिंग, शैडो और लेजर  में आती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3 लाख रुपये से 3.25 लाख रुपये (ऑन-रोड) है। अगर आप इसी बजट में अपने लिए एक मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं तो  आपके पास इसी बजट में चुनने के लिए चार मोटरसाइकिल मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja 300

    Ultraviolette F77 में स्ट्रीट फाइटर स्टाइल है आप इसी कीमत में फुली-फेयर्ड कावासाकी निंजा 300 खरीद सकते हैं इसकी कीमत 2.98 लाख रुपये हैं। इसमें 299cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है। हाई-रेविंग मोटर 11,000rpm पर 39bhp की पावर और 10,000rpm पर 27Nm का टार्क जनरेट करता है।

    Benelli 302R

    हमारी इस लिस्ट में दूसरी मोटरसाइकिल का नाम Benelli 302R है। इसमें नीचे की तरफ एक एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है, जबकि टेल लैंप ओर टर्न सिग्नल में फुल एलईडी लाइटिंग है। इसमें 300cc, पैरेलल-ट्विन मोटर है जो 11,500rpm पर 38.2bhp और 10,000rpm पर 26.5Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 3.10 लाख रुपये है।

    Benelli TNT 300

    अगर आपकी पसंद एक स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। ये मोटरसाइकिल फुल - फेयरिेंग से चूक जाती है। इसमें 302R के समान 300cc, समानांतर-ट्विन मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। जो 37.7bhp और 26.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है।  

    BMW G310R

    हमारी लिस्ट में स्ट्रीट फाइटर सेगमेंट में एक BMW G310 R है । जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है। ये एक 313cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित है। जो 9500rpm पर 33bhp की पावर और 7500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    ये भी पढ़ें-

    इंतजार हुआ खत्म! 20 दिसंबर से शुरु हो जाएगी फुल चार्ज में 480KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग

    2023 TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन "ट्रैक टू रोड" खासियत के साथ हुई लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स