Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EICMA 2023: Ultraviolette F77 यूरोपीय मार्केट में पेश होने के साथ F99 factory racing platform से उठा पर्दा, जानिए डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 07:54 AM (IST)

    Ultraviolette Automotive ने EICMA 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। अल्ट्रावियोलेट F77 अब यूरोपीय बाजार में प्रवेश करेगी और यूरोप में इसकी कीमत 9000 और 11000 यूरो के बीच होने वाली है। यूरोप के लिए Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स - शैडो लेजर और एयरस्ट्राइक में आएगी। आइए पूरी डिटेल जान लेते हैं।

    Hero Image
    Ultraviolette F77 को यूरोपीय मार्केट में पेश कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप Ultraviolette Automotive ने EICMA 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। भारत में लॉन्च होने के एक साल बाद, अल्ट्रावियोलेट F77 अब यूरोपीय बाजार में प्रवेश करेगी और यूरोप में इसकी कीमत 9,000 और 11,000 यूरो के बीच होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी अपनी वेबसाइट पर 15 नवंबर से यूरोप में F77 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी। यूरो-स्पेक F77 के अलावा, Ultraviolette ने EICMA 2023 में F99 factory racing platform का भी प्रदर्शन किया। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Ultraviolette F77 यूरोपीय मार्केट में पेश

    यूरोप के लिए Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स - शैडो, लेजर और एयरस्ट्राइक में आएगी। इसका स्टाइल वही रहेगा, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर भारतीय संस्करण के समान 40 बीएचपी और 100 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है। 10.3 kWh बैटरी पैक PMS मोटर को पावर देता है लेकिन यूरोप के लिए रेंज अभी तक सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- इस दिवाली Yamaha Motor India अपने चुनिंंदा मॉडलों पर दे रही जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें डिटेल्स

    भारत से होगा एक्सपोर्ट

    प्रदर्शन के आंकड़े वही हैं। ये 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में और 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 7.8 सेकंड में पकड़ लेगी। इसके अलावा बाइक में तीन लेवल की रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मिलती है। F77 को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।इसे बेंगलुरु में निर्माता की सुविधा से निर्यात किया जाएगा। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कई कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा तीन राइड मोड - ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक भी मिलते हैं।

    Ultraviolette F99 factory racing platform

    Ultraviolette F99 factory racing platform की बात करें, तो ये इलेक्ट्रिक रेस बाइक F77 पर पूर्ण फेयरिंग जोड़कर बनाई गई है। ई-बाइक पैनल और विंगलेट सहित अपने सक्रिय एरोडायनमिक के निर्माण में कार्बन फाइबर को शामिल करती है।

    इसके अलावा, F99 पर इलेक्ट्रिक मोटर अब लिक्विड-कूल्ड है, जो अधिकतम आउटपुट को 90 किलोवाट (120 बीएचपी) तक ले जाने में मदद करती है, जिसमें 0-100 किमी प्रति घंटे की गति केवल 3 सेकंड में आती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 265 किमी प्रति घंटे हो गई है।

    यह भी पढ़ें- पुरानी कार का रखना है ख्याल तो अपनाएं ये टिप्स; बीच सड़क पर नहीं होगी दिक्कत