अनेकों प्रकार के होते हैं डिवाडर, सड़क पर चलते समय इनके महत्व को जानना है बेहद जरूरी
सफेद रंग के साथ-साथ कुछ जगहों पर पीले रंग का भी डिवाइवर होता है। किसी भी सड़क पर बीचों-बीच पीले रंग की पट्टी बनी हुई होती है तो उसका मतलब होता है कि गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सिर्फ अपनी ही लेन में किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर सकता है। सफेद पट्टी वाले डिवाइडर को आप सबसे अधिक देखते होंगे। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी आप सड़कों पर निकलते होंगे तो आपके सामने कई प्रकार के डिवाइडर दिखते होंगे। हर प्रकार के डिवाइडर का अपना-अपना मतलब होता है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन डिवाइडर्स के प्रकार के बारे में।
लोहे के डिवाइडर
लोहे के डिवाइडर का इस्तेमाल करना टेक्नोलॉजी के अनुसार पुराना तरीका माना जाता है। बहुत से जगह पर लोहे के डिवाइडर की पेंट उतर जाता है, जिससे उसकी विजिबिलिटी कम हो जाती है और सड़क दुर्घटना का कारण बन जाता है। इस तरीके के डिवाइडर में हैवी लोहे का इस्तेमाल किया जाता है।
सफेद पट्टी डिवाइडर
सफेद पट्टी वाले डिवाइडर को आप सबसे अधिक देखते होंगे। सड़क पर गाड़ी चलाते समय इस डिवाइडर का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है।
प्लास्टिक डिवाइडर
इस तरह के डिवाइडर का इस्तेमाल अधिकतर भारी डिवाइडर के शुरू होने के पहले लगाया जाता है। तेज रफ्तार या फिर कोई कार भारी डिवाइडर से टकराने से पहले प्लास्टिक डिवाइडर से टकराए, ताकि समय रहते ड्राइव अपनी गाड़ी को सही दिशा में कंट्रोल कर सके। सड़क निर्माण के दौरान भी इस तरह के डिवाइडर को सड़क के किनारे लगाया जाता है , ताकि वाहन चालक उस मार्क को समझ कर अपनी लेन में चल सकें।
पीले रंग का डिवाडर
सफेद रंग के साथ-साथ कुछ जगहों पर पीले रंग का भी डिवाइवर होता है। किसी भी सड़क पर बीचों-बीच पीले रंग की पट्टी यानी लाइन बनी हुई है तो उसका मतलब होता है कि गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सिर्फ अपनी ही लेन में किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर सकता है। कहने का मतलब बगल वाली गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए ड्राइवर अपनी कार को पट्टी के दूसरी ओर नहीं ले जाएगा।
सड़क के बीचो बीच दो समांतर पट्टियां
आमतौर पर ऐसी रेखाएं हाईवे पर ही बनी होती हैं, शहर की छोटी और कम चौड़ी सड़कों पर नहीं। इस पट्टी का मतलब होता है कि कार, टू व्हीलर या ट्रक भी अपनी लेन छोड़कर बगल वाली लेन में न जाएं और ना ही किसी कार को ओवरटेक करें।
सीमेंटेड डिवाइडर
बालू और सीमेंट से बनने वाले इस डिवाइडर को इस समय सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। आपने मल्टी लेन वाली सड़कों पर चलते समय लेन को विभाजित करने के लिए इस सीमेंटेड डिवाइडर को देखा होगा। कई जगह इन डिवाडर्स की शोभा बढ़ाने के लिए फूल या फिर अन्य पेड़ पौधे भी लगाए जाते हैं। इसको वर्तमान में सबसे सेफ माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।