Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2022 में इन बाइक्स का रहा जलवा, देखें किसने मारी बाजी

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:21 AM (IST)

    अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई बाइक्स की लिस्ट में आप अपनी फेवरेट बाइक चुन सकते हैं। नीचे दी गई बाइक्स जून 2022 में सबसे अधिक बिकीं है। आइये जानते हैं उन मोटरसाइकिलों के नाम

    Hero Image
    जून 2022 में दोपहिया वाहन की बिक्री रिपोर्ट।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले महीने जून 2022 में दोपहिया वाहन बिक्री रिपोर्ट में वृद्धि देखने को मिली है। वहीं कुछ ऐसी भी टू-व्हीलर्स कंपनियां है, जिन्होंने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन दोपहिया वाहनों के बारे में जिनकी बिक्री जून 2022 में सबसे अधिक हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

    हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने जून 2022 में कुल 4,63,210 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों शामिल हैं। वहीं कंपनी ने पिछले साल जून 2021 में इसी सामान अवधि में कुल 4,38,514 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इसका मतलब ये है कि इस साल की बिक्री रिपोर्ट में हीरो ने 6 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है।

    बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

    बजाज ऑटो के लिए पिछला महीना जून कुछ खास नहीं रहा है। बाइक ने पिछले महीने जून 2022 में कुल 1,25,083 यूनिट्स सेल की है। जबकि पिछले साल जून में 1,55,640 वाहनों की बिक्री हुई थी। साफ आकड़ो से देख सकते है पिछले साल इस बाइक की बिक्री अधिक थी। ॉ

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India)

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस साल जून के महीनें में कुल 3,55,560 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल से करें तो 2,12,453 यूनिट्स की सेल हुई थी। वहीं दोनों में कुल 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

    TVS मोटर कंपनी ने अपने दो पहिया वाहन की जून 2022 में कुल 1,93,090 यूनिट्स सेल की है। वहीं पिछले साल जून 2021 में 1,45,413 यूनिट्स की सेल की थी।आपको बता दें कंपनी 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

    रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)

    रॉयल एनफील्ड ने जून 2022 के महीनें में 50,265 यूनिट्स सेल की है। वहीं इसकी पिछले साल 35,815 यूविट्स सेल हुए थे। इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कुल 40 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।

    सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle)

    सुजुकी मोटरसाइकिल ने जून 2022 में कुल 52,929 यूनिट्स सेल की है। जबकि पिछले साल जून में 40,474 यूनिट्स की सेल हुई थी। सालाना आधार पर इसकी ब्रिकी में कुल 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।