Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Two-Wheeler launch in October: अक्टूबर में इन स्कूटरों और मोटरसाइकिलों से गुलजार रहा बाजार, जानें इनकी खासियत

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 03:59 PM (IST)

    Two-wheeler Launched In October अक्टूबर महीने में कई शानदार स्कूटरों और मोटरसाइकिलों ने भारत में दस्तक दी। इसमें ओला होंडा के स्कूटरों से लेकर मोटो मोरनी जैसे कई शानदार मॉडल्स के दोपहिया वाहन हैं। इनकी पूरी जानकारी नीचे देखें।

    Hero Image
    Two-wheeler Launched In October 2022 In India, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Two-Wheeler launch in October: अक्टूबर महीने में कई शानदार स्कूटरों और मोटरसाइकिलों ने भारत में दस्तक दी। इन्हे खास फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए लाया गया था और इनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर शानदार स्पोर्टी बाइक्स तक शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि अक्टूबर में कौन-कौन से दोपहिया वाहन भारत में लॉन्च हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Air

    इस महीने में ओला ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर को लॉन्च किया है। यह सिंगल चार्ज में 101 किमी की रेंज देने में सक्षम है और इसे 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 4.3 सेकेंड का समय लगता है।ओला एस1 एयर को खरीदने के लिए आपको 79,999 रुपये देने होंगे।

    Hero Vida V1

    Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर के शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया गया था। यह हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया। इस स्कूटर में जबरदस्त 165 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। साथ ही इसमें दो वेरिएंट V1 प्लस और V1 प्रो चुनने का विकल्प मिलता है।

    Keeway SR125

    बाइक निर्माता कीवे ने भी अपनी SR 125 बाइक्स को अक्टूबर में लॉन्च किया है। इसे 1.19 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। पावरट्रेन के रूप में SR को 125cc का इंजन दिया गया है जो लगभग 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm का टार्क जनरेट करता है।

    Moto Morini

    बाइक निर्माता मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने अक्टूबर में एक-दो नहीं बल्कि चार मॉडलों को लॉन्च किया। रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर, सीमेमेज़ो स्क्रैम्बलर, एक्स-कैप 650 स्टैंडर्ड और एक्स-कैप 650 अलॉय मॉडल को रखा गया। ये बाइक्स 6.89 लाख रुपये से 7.40 लाख रुपये के बीच बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और सभी मॉडल्स में 649cc वाला लिक्विड कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    सड़क किनारे गलत तरीके से की पार्किंग तो फिर ढूंढते रह जाएंगे अपनी कार, पुलिस ले सकती है ये एक्शन

    Bike Ride in Winters: ठंड में बाइक राइडिंग का मजा बन न जाए सजा, साथ रखें ये जरुरी एक्सेसरिज