टू-व्हीलर ब्रांड Ampere ने हासिल किया 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के उत्पादन का आंकड़ा, जानें क्या है इसकी खासियत
स्टैंडर्ड Ampere Magnus में एक 60V की 20aH लीड एसिड बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 45 से 50 किलोमीटर की रेंज दी जाती है। वहीं इसमें कई शानदार फीचर्स भी हैं जिसके वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने रानीपेट स्थित अपने ईवी मेगासाइट पर 50,000वें टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन की जानकारी दी है। साथ ही कंपनी ने अपने उद्देश्य की प्राप्ति के रूप में एम्पीयर की 50,000 वीं इकाई के उत्पादन की सराहना की। आपको बता दें कि एम्पीयर के पहले मॉडल को 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद समय-समय पर इसने नए मॉडल्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा, "हमारी ईवी मेगासाइट को पारिस्थितिक रूप से रिसाइकल को तेज करने के इरादे से विकसित किया गया है और यह अविश्वसनीय है कि इस क्रम में हम 50,000 अंक तक पहुंच गए हैं। बढ़ी हुई ग्राहक जागरूकता, ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों द्वारा पेश किए गए प्रोत्साहनों के कारण, हम EVs के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हैं और देश में बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने के बारे में आशावादी हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से ही एम्पीयर इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाया है और 70% से अधिक महिलाएं के साथ उनके विशाल योगदान के लिए हमारी रानीपेट सुविधा में काम करने वाले लोगों पर हमें बेहद गर्व है।
फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड Ampere Magnus में एक 60V की 20aH लीड एसिड बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 45 से 50 किलोमीटर की रेंज देती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का वक्त लगता है। इसके साथ ही इसमें एक 250 W ब्रशलेस डायरेक्ट करेंट (BLDC) मोटर दी गई है। स्कूटर का वजन 94 किलोग्राम है। फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप, USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।