Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Zest 110 Vs Hero Pleasure Plus: स्टाइल और कीमत में कौन है सबसे बेहतर?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 14 Sep 2019 11:47 AM (IST)

    TVS Zest 110 और Hero Pleasure Plus ये दोनों ही एक लोकप्रिय स्कूटर्स हैं जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 51000 रुपये से भी कम है ...और पढ़ें

    Hero Image
    TVS Zest 110 Vs Hero Pleasure Plus: स्टाइल और कीमत में कौन है सबसे बेहतर?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero और TVS के दो ऐसे बजट स्कूटर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 51,000 रुपये से भी कम है। ये दोनों ही स्कूटर्स 110 सीसी सेगमेंट में आते हैं। इनमें TVS Zest 110 और Hero Pleasure Plus शामिल हैं। इनका लुक सिंपल और स्टाइलिश है। इनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। आज हम आपको इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बन सकते हैं आपकी पहली पसंद। तो डालते हैं इन दो स्कूटर्स के फीचर्स पर एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस

    • TVS Zest 110 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 109 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर, स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
    • Hero Pleasure Plus के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 110.9 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.70 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    ब्रेकिंग फीचर्स

    • TVS Zest 110 के फ्रंट में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
    • Hero Pleasure Plus के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का इंटरनल एक्सपेंडिंग शूट टाइप दिया है।

    सस्पेंशन

    • TVS Zest 110 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में डबल रेटेड हाईड्रॉलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
    • Hero Pleasure Plus के फ्रंट में बॉटम लिंक के साथ स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म के साथ स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर्स दिया है।

    डायमेंशन

    • TVS Zest 110 की लंबाई 1770 मिलीमीटर, चौड़ाई 660 मिलीमीटर और ऊंचाई 1139 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1250 मिलीमीटर है।
    • Hero Pleasure Plus की लंबाई 1769 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1161 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1238 मिलीमीटर है।

    कीमत

    • TVS Zest Matte Series वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,120 रुपये है। वहीं, इसके Zest Himalayan Highs Series वेरिएंट की कीमत 50,620 रुपये है।
    • Hero Pleasure Plus के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 49,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और ड्रम ब्रेक शीट मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत 47,300 रुपये है।